बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. 13 से 15 अप्रैल के बीच दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. ऐसे में लगातार शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन्स को लेकर डिटेल्स सामने आ रही हैं.
आलिया भट्ट से शादी के बाद रणबीर कपूर, भट्ट परिवार के दामाद बन जाएंगे. लेकिन भट्ट परिवार के पहले दामाद के बारे में कम ही लोग जानते हैं. हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट के एक्स पति मनीष मखीजा की.
एक जमाने में पूजा भट्ट का नाम रणवीर शोरे, बॉबी देओल, फरदीन खान संग अन्य एक्टर्स के साथ जोड़ा जाता था. लेकिन उन्हें उनका सच्चा प्यार मनीष मखीजा में मिला था. हालांकि यह रिश्ता उतना सुलझा हुआ नहीं था, जितना सोचा गया था.
मनीष मखीजा एक वीडियो जॉकी और रेस्टोरेंट के मालिक हैं. इसके अलावा वह एक्टिंग भी किया करते थे. मनीष को चैनल वी के द उधम सिंह शो के लिए जाना जाता है. साथ ही उन्हें कैश कैब- मीटर चालू है नाम के शो में भी देखा गया था. मखीजा ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने LLB में भी दाखिला लिया था, लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया था.
पूजा भट्ट और मनीष मखीजा की मुलाकात 2003 में फिल्म पाप की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म में मनीष ने एक छोटा सा रोल भी निभाया था. दोनों एक दूसरे को पसंद आए और दो महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन ये रिश्ता हमेशा के लिए नहीं था. दोनों 11 साल तक साथ रहे और फिर 2014 में अलग हो गए थे.
पूजा भट्ट, मनीष को मुन्ना बुलाती थीं. अलग होने के बाद भी दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है. पूजा ने मनीष से अलग होने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैंने अपनी मर्जी के हिसाब से जीना चुना है. सर्टिफिकेट शादियां बनाते और बिगाड़ते नहीं हैं. जिंदगी ऐसा करती है. जो लोग हमारी परवाह करते हैं और खासकर जो नहीं करते हैं, उन्हें मैं बता रही हूं कि मैं और मुन्ना 11 साल के साथ के बाद अलग हो गए हैं. हमने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है.'
वैसे पूजा भट्ट से पहले मनीष मखीजा ने नेहा गुप्ता नाम की महिला से शादी की थी. बताया जाता है कि दोनों का एक बेटा भी है. मनीष, पूजा से अलग होने के बाद बेटे को समय दे रहे हैं और उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बने हुए हैं. पूजा भट्ट के साथ मनीष मखीजा के कोई बच्चे नहीं हैं.