scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Inside Photos: रणबीर कपूर की हुईं आलिया भट्ट, जश्न में डूबा परिवार, देखें इनसाइड फोटोज

कपूर खानदान
  • 1/18

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Inside Photos: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपूर खानदान और भट्ट परिवार एक हो चुका है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट्स को मना किया गया था कि वह इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर न करें, जब तक सारी रस्में पूरी नहीं हो जातीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की इनसाइज फोटोज सामने आ रही हैं. करीना कपूर खान से लेकर रिद्धिमा कपूर ने फोटोज शेयर की हैं. 

रिद्धिमा कपूर साहनी 
  • 2/18

रिद्धिमा कपूर साहनी ने दुल्हन की मां सोनी राजदान संग फोटो शेयर की है. रिद्धिमा कपूर ने भाई रणबीर कपूर की शादी के लिए गोल्डन मटका शेप लहंगा पहना था, जिसके साथ केप स्टोल कैरी किया था. वहीं, सोनी राजदान ने डॉटेड पीच कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन ब्लाउज पहना था. 

करीना कपूर खान
  • 3/18

करीना कपूर खान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह छोटे बेटे जेह अली खान संग खेलती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में करीना ने पिंक साड़ी पहनी थी. वहीं, जेह भी पिंक चिकनकारी कुर्ता और व्हाइट पैंट में नजर आए. 

Advertisement
महेश भट्ट
  • 4/18

एक फोटो महेश भट्ट की बेटे राहुल भट्ट संग वायरल हो रही है, जिसमें दोनों ही पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं और कैमरे में मुस्कुराते दिख रहे हैं. महेश भट्ट के चेहरे पर बेटी आलिया भट्ट की शादी की खुशी साफ नजर आ रही है. 

करण जौहर
  • 5/18

इसके अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी एख फोटो शेयर की है, जिसमें करण जौहर पिंक शेरवानी में, करिश्मा कपूर खान व्हाइट बेस साड़ी और मल्टी कलर ब्लाउज में और करीना पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं. 

करीना कपूर खान
  • 6/18

करीना कपूर खान के साथ भी रिद्धिमा की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में करीना भाई की शादी में बेहद खुश नजर आ रही हैं. पिंक साड़ी में बेबो ने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

रिद्धिमा कपूर साहनी
  • 7/18

रिद्धिमा कपूर साहनी ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की कई इनसाइड फोटोज पोस्ट की हैं. दुल्हनिया की बहन शाहीन भट्ट संग रिद्धिमा सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. 

रिद्धिमा कपूर
  • 8/18

इसके अलावा रिद्धिमा कपूर ने भाई अरमान जैन के साथ भी फोटो पोस्ट की है. इसमें अरमान जैन व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं. 

करीना और रिद्धिमा
  • 9/18

करीना और रिद्धिमा की एक और फोटो वायरल हो रही है. इसमें करीना, रिद्धिमा को बैक से हग करती नजर आ रही हैं और कैमरे में पोज दे रही हैं. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 10/18

करीना कपूर खान ने आलिया भट्ट का कपूर खानदान में स्वागत करते हुए भी एक फोटो शेयर की है. करीना ने कैप्शन में लिखा, "हमारा दिल भरा हुआ है. परिवार में तुम्हारा स्वागत है डार्लिंग आलिया."

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
  • 11/18

एक फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर केक कट करते नजर आ रहे हैं. पास ही में शैंपेन की बोटल रखी है. दोनों ही बेहद खुश हैं. 

रिद्धिमा कपूर
  • 12/18

रिद्धिमा कपूर की एक सेल्फी फोटो सामने आई है, जिसमें वह फिल्मेमकर आरती शेट्टी और शाहीन भट्ट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 

नीतू कपूर
  • 13/18

नीतू कपूर ने गर्ल स्क्वाड के साथ एख फोटो पोस्ट की है. इसमें वह रीमा जैन, बेटी रिद्धिमा कपूर साहणी के साथ बैठी नजर आ रही हैं. सभी का आउटफिट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
  • 14/18

शादी के बंधन में बंधने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शैंपेन ग्लास हाथों में पकड़कर डांस किया. इस दौरान की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
  • 15/18

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार पब्लिक के सामने आए हैं. पति-पत्नी के बंधन में बंधने के बाद दोनों की फोटोज सोसल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आलिया ने ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी है तो रणबीर कपूर ने सिल्क व्हाइट शेरवानी पहनी हुई है.

Advertisement
करिश्मा कपूर
  • 16/18

करिश्मा कपूर ने भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ एक अलग से फोटो क्लिक कराई है. करिश्मा ने इस दौरान व्हाइट बेस पर फ्लावर वर्क वाली साड़ी पहनी है. आलिया और रणबीर की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है.  

करण जौहर
  • 17/18

करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाई देते हुए फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो में करण संग कपल नजर आ रहा है. रणबीर ने खुद यह सेल्फी ली है. 

रणबीर कपूर, रणधीर कपूर
  • 18/18

करीना कपूर खान ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें रणबीर कपूर अंकल रणधीर कपूर संग पोज देते नजर आ रहे हैं. करीना ने कैप्शन में लिखा, "पापा और भाई, प्योर हैप्पीनेस".

Advertisement
Advertisement