scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Alia Bhatt Family: इमरान हाशमी हैं आलिया के रिश्तेदार, जानें कितना बड़ा है भट्ट परिवार

आलिया भट्ट
  • 1/8

भट्ट परिवार की लाडली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही कपूर खानदान की बहू बनने वाली हैं. आलिया के ससुराल में कौन क्या करता है. ये दुनिया जानती है. इसलिये सोचा शादी से पहले आलिया के मायके के बारे में डिटेल में जान लिया जाये. 

महेश भट्ट, आलिया भट्ट
  • 2/8

15 मार्च 1993 को जन्मीं आलिया बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी राजदान (Soni Razdan) की बेटी हैं. एक ओर जहां महेश भट्ट गुजराती ब्राह्मण हैं. वहीं सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी. 

पूजा भट्ट, महेश भट्ट, संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर
  • 3/8

सोनी राजदान से पहले महेश भट्ट की शादी किरण भट्ट से हुई थी. पहली शादी से महेश भट्ट को दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए. यानी रिश्ते में पूजा भट्ट-राहुल भट्ट आलिया के स्टेप सिस्टर-ब्रदर हैं. 
 

Advertisement
शाहीन भट्ट, सोनी राजदान, आलिया भट्ट
  • 4/8

सोनी राजदान से शादी के बाद महेश भट्ट को दो बेटियां हुईं. पहली शाहीन भट्ट और दूसरी आलिया भट्ट. महेश भट्ट की दोनों ही बेटियां बेहद टैलेंटेड हैं. एक ओर जहां शाहीन को लिखने का शौक है. वहीं आलिया को एक्टिंग है. आलिया अपनी बहन शाहीन के बेहद करीब हैं. कुछ समय के लिये आलिया की बहन डिप्रेशन से भी गुजर चुकी है. जिससे दोनों बहनों ने मिलकर लड़ा और बाहर भी निकलीं. 

इमरान हाशमी
  • 5/8

हम में से कम ही लोग होंगे जिन्हें पता होगा कि आलिया भट्ट का इमरान हाशमी से भी बेहद गहरा नाता है. इमरान हाशमी मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के भतीजे हैं. इसलिये रिश्ते से इमरान हाशमी आलिया भट्ट के कजिन हुए.

उदिता गोस्वामी, मोहिस सूरी
  • 6/8

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी से भी आलिया का गहरा रिश्ता है. इमरान हाशमी की तरह मोहित सूरी भी महेश भट्ट के भतीजे हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से हुई है. मोहित सूरी और आलिया के बीच भी भाई-बहन वाला रिश्ता है. 

विक्रम भट्ट, महेश भट्ट
  • 7/8

महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट से दुनिया परिचत है, जो रिश्ते में आलिया के चाचा लगते हैं. ये सभी भट्ट परिवार के वो रिश्ते हैं, जिनसे आलिया किसी ना किसी तरह से जुड़ी हुई हैं. 

शाहीन भट्ट, आलिया भट्ट
  • 8/8

रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया एक बड़े खानदान का हिस्सा होंगी, जहां उनके पास मायके से भी ज्यादा रिश्ते होंगे. अब देखते हैं कि आलिया कपूर खानदान की दुल्हन बनकर इन रिश्तों पर क्या जादू चलाती हैं. 

PHOTOS: Celebs Instagram

Advertisement
Advertisement