भट्ट परिवार की लाडली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही कपूर खानदान की बहू बनने वाली हैं. आलिया के ससुराल में कौन क्या करता है. ये दुनिया जानती है. इसलिये सोचा शादी से पहले आलिया के मायके के बारे में डिटेल में जान लिया जाये.
15 मार्च 1993 को जन्मीं आलिया बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सोनी राजदान (Soni Razdan) की बेटी हैं. एक ओर जहां महेश भट्ट गुजराती ब्राह्मण हैं. वहीं सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी.
सोनी राजदान से पहले महेश भट्ट की शादी किरण भट्ट से हुई थी. पहली शादी से महेश भट्ट को दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए. यानी रिश्ते में पूजा भट्ट-राहुल भट्ट आलिया के स्टेप सिस्टर-ब्रदर हैं.
सोनी राजदान से शादी के बाद महेश भट्ट को दो बेटियां हुईं. पहली शाहीन भट्ट और दूसरी आलिया भट्ट. महेश भट्ट की दोनों ही बेटियां बेहद टैलेंटेड हैं. एक ओर जहां शाहीन को लिखने का शौक है. वहीं आलिया को एक्टिंग है. आलिया अपनी बहन शाहीन के बेहद करीब हैं. कुछ समय के लिये आलिया की बहन डिप्रेशन से भी गुजर चुकी है. जिससे दोनों बहनों ने मिलकर लड़ा और बाहर भी निकलीं.
हम में से कम ही लोग होंगे जिन्हें पता होगा कि आलिया भट्ट का इमरान हाशमी से भी बेहद गहरा नाता है. इमरान हाशमी मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के भतीजे हैं. इसलिये रिश्ते से इमरान हाशमी आलिया भट्ट के कजिन हुए.
मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी से भी आलिया का गहरा रिश्ता है. इमरान हाशमी की तरह मोहित सूरी भी महेश भट्ट के भतीजे हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से हुई है. मोहित सूरी और आलिया के बीच भी भाई-बहन वाला रिश्ता है.
महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट से दुनिया परिचत है, जो रिश्ते में आलिया के चाचा लगते हैं. ये सभी भट्ट परिवार के वो रिश्ते हैं, जिनसे आलिया किसी ना किसी तरह से जुड़ी हुई हैं.