scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Reception: आलिया-रणबीर के रिसेप्शन में स्टाइलिश अंदाज में मलाइका अरोड़ा ने की शिरकत, करिश्मा कपूर भी आईं नजर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
  • 1/16

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड की न्यूली मैरिड जोड़ी हैं. 14 अप्रैल को दोनों ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. अब दोनों की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है. रणबीर और आलिया की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी मुंबई में उनके घर वास्तु में हो रही है. ऐसे में हम दिखा रहे हैं आपको इस पार्टी में आने वाले मेहमानों की लेटेस्ट तस्वीरें.

नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी
  • 2/16

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने एंट्री ले ली है. इस पार्टी में रिद्धिमा के पति भरत साहनी भी शामिल हुए हैं. रिद्धिमा और नीतू अपनी शाइनी-शिमरी ड्रेसेज में कमाल लग रही हैं. 

करण जौहर
  • 3/16

करण जौहर ने 'बेटी' आलिया भट्ट और दामाद रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में स्टाइलिश एंट्री ली है. इस पार्टी में करण ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंचे हैं. काला चश्मा लगाए करण का स्वैग देखने लायक है. 

Advertisement
अयान मुखर्जी
  • 4/16

डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी आलिया और रणबीर के रिसेप्शन में पहुंच गए हैं. अयान भी करण जौहर की तरह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सूट पैंट पहना हुआ है.

शाहीन भट्ट और सोनी राजदान
  • 5/16

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट सबसे पहले इस पार्टी में पहुंचे थे. शाहीन ने क्रीम कलर का मिरर वर्क वाला आउटफिट पहना हुआ है. वहीं सोनी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.

आकांशा रंजन कपूर
  • 6/16

आलिया भट्ट की बचपन की दोस्त आकांशा रंजन कपूर भी पार्टी में पहुंच गई हैं. यह रिसेप्शन पार्टी कम और गेट टुगेदर ज्यादा है. ऐसे में सभी मेहमान अपने बेस्ट पार्टी आउटफिट में नजर आ रहे हैं. आकांशा ने भी सिल्वर कलर की थिन स्ट्रैप ड्रेस को पहना है. 

श्वेता बच्चन
  • 7/16

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गई हैं. श्वेता बच्चन का रिश्ता कपूर खानदान से है. रणबीर और आलिया की शादी में श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने शिरकत की थी. अब श्वेता खुद बेहद कूल अवतार ने पार्टी में हाजिर हो गई है.

शकुन बत्रा
  • 8/16

श्वेता बच्चन के बाद डायरेक्टर शकुन बत्रा ने पार्टी में एंट्री ली है. फिल्म गहराइयां के डायरेक्टर शकुन बत्रा इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. शकुन ने फिल्म कपूर एंड संस में आलिया भट्ट के साथ काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. ऐसे में शकुन का पार्टी में आना तो बनता था.

लव रंजन
  • 9/16

डायरेक्टर लव रंजन भी रणबीर और आलिया के रिसेप्शन में पहुंच गए हैं. लव रंजन के साथ रणबीर के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं. 

Advertisement
अनुष्का रंजन, आदित्य सील
  • 10/16

आलिया भट्ट की दोस्त अनुष्का रंजन अपने पति और एक्टर आदित्य सील के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुकी हैं. अनुष्का, आलिया और रणबीर की शादी में भी शामिल हुई थी. वह बचपन से आलिया भट्ट की दोस्त हैं और आकांशा रंजन कपूर की बड़ी बहन हैं. 

अनुष्का रंजन और आदित्य सील
  • 11/16

वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन भी इस पार्टी में शामिल होने आ गए हैं. रोहित धवन के साथ उनकी पत्नी जाह्नवी धवन बेहद खूबसूरत रेड आउटफिट में पार्टी में पहुंची हैं. 

करिश्मा कपूर
  • 12/16

करिश्मा कपूर भाई रणबीर कपूर और भाभी आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुकी है. आलिया भट्ट का एक कलीरा करिश्मा कपूर पर गिरा था, जिससे वह बेहद खुश थीं. अब भाई-भाभी संग पार्टी एन्जॉय करने करिश्मा स्टाइलिश अंदाज में पहुंची हैं. 

आदित्य रॉय कपूर
  • 13/16

आलिया भट्ट के दोस्त आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में आए हैं. ब्लैक आउटफिट में आदित्य काफी हैंडसम लग रहे हैं. आलिया और आदित्य ने साथ में फिल्म डियर जिंदगी और कलंक में काम किया था. 

मलाइका अरोड़ा
  • 14/16

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गए हैं. पार्टी में मलाइका और अर्जुन स्टाइलिश अंदाज में आए हैं. रणबीर और आलिया की रिसेप्शन पार्टी सही में आलीशान अंदाज में हो रही है.

प्रीतम
  • 15/16

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे हैं. प्रीतम, आलिया और रणबीर दोनों के साथ काम कर चुके हैं. 

Advertisement
तारा सुतारिया और आदर जैन
  • 16/16

तारा सुतारिया और आदर जैन भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बनने आए हैं. इस कपल की शादी की भी खबरें काफी समय से आ रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या शादी एक अगला नंबर इनका होता है.

Advertisement
Advertisement