न्यूली मैरिड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर में जश्न का माहौल है. कपल ने 14 अप्रैल को इंटीमेट वेडिंग के बाद 16 अप्रैल को अपने बी टाउन के फ्रेंड्स के लिए स्पेशल रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. आलिया और रणबीर के पोस्ट वेडिंग बैश में बी टाउन की कई बड़ी शख्सियत शामिल हुईं. लेकिन बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी खास एंट्री से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
आलिया और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी वास्तु में ही रखी गई थी. पार्टी में शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान भी पहुंचे थे. लेकिन सबसे खास बात ये रही कि शाहरुख और गौरी खान दोनों अलग-अलग गाड़ियों में रणबीर और आलिया के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे.
पहले गौरी खान अकेले ही पार्टी में पहुंचीं. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस संग स्पोकी आई मेकअल और न्यूड पिंक लिपस्किट में गौरी खान सुपर स्टनिंग लुक में दिखीं. गौरी खान ने अपने लुक को सॉफ्ट ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया.
गौरी खान के रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचने के कुछ ही देर बाद शाहरुख खान ने अपनी व्हाइट गाड़ी में अलग स्टाइल में पार्टी में एंट्री ली. पैपराजी ने शाहरुख को अपने कैमरों में कैद करने की काफी कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए, क्योंकि शाहरुख की गाड़ी की विंडो ब्लैक कर्टेन से कवर थी. ऐसे में शाहरुख तो कैमरों में कैद नहीं हो पाए, लेकन पार्टी में उनके इस अंदाज में एंट्री करना चर्चा में बना हुआ है.
बेटे और बहू की रिसेप्शन पार्टी में नीतू कपूर भी बेहद स्टाइलिश अवतार में पहुंचीं. नीतू बॉटल ग्रीन कलर के शिमरी जंपसूट में सुपर स्टनिंग लुक में दिखीं.
वहीं, भाई के रिसेप्शन बैश में रिद्धिमा कपूर ने ब्लैक शिमरी वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली. रिद्धिमा इस लुक में गॉर्जियस लग रही हैं.
करण जौहर आलिया और रणबीर की शादी के हर फंक्शन के स्पेशल गेस्ट थे. ऐसे में रिस्पेशन पार्टी में भी करण ने ब्लैक आउटफिट में ब्लैक चश्मा लगाकर स्वैग में एंट्री ली.
अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन भी आलिया और रणबीर के पोस्ट वेडिंग पार्टी में स्टाइलिश लुक में नजर आईं. व्हाइट ड्रेस, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में श्वेता का खास लुक दिखा.
तारा सुतारिया ने आलिया और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में सुपर स्टाइलिश लुक में एंट्री ली. स्ट्रैप्लेस ड्रेस में तारा का लुक देखते ही बनता है. तारा पार्टी में अपने स्वीटहार्ट आदर जैन संग पहुंचीं.
अर्जुन कपूर भी बी टाउन की रॉकिंग पार्टी का हिस्सा रहे. अर्जुन ने अपनी डार्लिंग गर्ल मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी में कूल लुक में एंट्री की.
आलिया और रणबीर की पार्टी में बी टाउन की गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा सुपर गॉर्जियस लुक में पहुंचीं. पिंक ड्रेस और ग्लॉसी मेकअप में मलाइका को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.
आलिया की पार्टी में उनकी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर आकांक्षा रंजन भी स्टनिंग लुक में दिखीं. गर्ल गैंग संग आकांक्षा की एंट्री काफी स्टनिंग रही.
आलिया और रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी कपल की रिसेप्शन पार्टी को कैसे मिस कर सकते थे. अयान भी ब्लैक आउटफिट में फुल स्वैग में पार्टी में पहुंचे.
करिश्मा कपूर अपने लाडले भाई और भाभी की रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक ड्रेस में नजर आईं, जिसमें व्हाइट का भी टच दिखा. इस लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सोनी राजदान ब्लैक ड्रेस में अपनी बेटी और दामाद को ब्लेसिंग्स देने पहुंचीं. सोनी के साथ उनकी बड़ी बेटी शाहीन भट्ट भी नजर आईं. शाहीन ने क्रीम कलर की मिरर वर्क ड्रेस पहनी थी. मां-बेटी दोनों ही इस लुक में खास अंदाज में दिखीं.
आलिया भट्ट की दोस्त अनुष्का रंजन अपने पति और एक्टर आदित्य सील के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं. अनुष्का, आलिया और रणबीर की शादी के हर फंक्शन में मौजूद रहीं.
म्यूजिक कंपोजर प्रीतम भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में दिखे. प्रीतम, आलिया और रणबीर दोनों के साथ काम कर चुके हैं.
पार्टी में पहुंचे सभी मेहमानों से रिक्वेस्ट की गई थी कि वो कोई भी गिफ्ट लेकर ना आएं. हालांकि, करण जौहर Champagne लेकर पार्टी में पहुंचे थे. सभी लोगों ने पार्टी में एक साथ खूब चिल किया.