बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं. दोनों करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी एक झलक पाने को फैंस भी बेकरार रहते है. लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हुआ. आज हम आपको आलिया-रणबीर के घर की इनसाइड झलक दिखाते हैं.
इस तस्वीर में आलिया भट्ट का खूबसूरत बेडरूम देख सकते हैं. आलिया के बेडरूम में काफी कंफर्टेबल बेड है. दीवारों पर ग्रे पेंट हुआ है. रूम की वाइब्स काफी पॉजिटिव हैं. एक्ट्रेस कई दफा बेडरूम में आराम करते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
ये आलिया के घर का एक दूसरा बेडरूम है, जो काफी शानदार है. कंफर्टेबल बेड के साथ रूम में फ्लोर पर प्रिंटेड कारपेट बिछा है. दीवारों को सिंपल पेंटिंग से सजाया गया है. आलिया बेड पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पिता महेश भट्ट अपनी लाडली बेटी पर प्यार लुटाते दिखाई दिए.
बेडरूम की एक दीवार डिजाइनर मिरर भी लगा है, जो ड्रेसिंग मिरर के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. मिरर के दोनों तरफ वॉल लैंप लगाकर उसे कंप्लीट फ्रेमिंग दी गई है.
आलिया के घर की दीवारों पर भी एस्थेटिक डिजाइनिंग हुई है. आलिया कई दफा अपने घर की इन दीवारों के सामने तस्वीरें क्लिक कराती नजर आती हैं.
आलिया अक्सर अपने घर के लिविंग रूम में योग करती दिखाई देती देती हैं. एक्ट्रेस के घर का लिविंग रूम काफी बड़ा है, जिसमें कई लोगों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट है. लैंप भी लगे हैं. विंडो से अच्छी सनलाइट आती है, जिसे एक्ट्रेस अक्सर एन्जॉय करती हुई दिखती हैं.
रणबीर और आलिया के घर के लिविंग रूम में मेहमानों के लिए खास सोफा सेट तो है ही साथ ही उनकी लाडली बेटी राहा के लिए भी पिंक कलर की क्यूट कस्टमाइज्ड चेयर है, जिसपर राहा का नाम लिखा है.
इस तस्वीर में आलिया मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में कई सारी वार्डरोब दिखाई दे रही हैं. आलिया और रणबीर के घर का इंटीरियर काफी लग्जूरियस है.
आलिया और रणबीर के इस घर की कीमत करोड़ों में है. घर की डिजाइनिंग. दीवारे, डेकोरेशन पीस हर एक चीज काफी रॉयल है. कपल के इतने लग्जूरियस आलीशान घर की झलक देखकर फैंस भी फिदा हो गए हैं. आपको कैसा लगा आलिया-रणबीर के सपनों का ये आशियाना?