एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड पॉपुलर कपल्स में से हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ और एक दूसरे के परिवार के साथ समय बिताते नजर आ जाते हैं. हाल ही में आलिया भट्ट को रणबीर कपूर कि बहन रिद्धिमा कपूर के साथ देखा गया. रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें रणबीर, आलिया, रिद्धिमा, उनकी बेटी समारा और रिद्धिमा के पति भरत साहनी नजर आ रहे हैं.
उनकी ये तस्वीर रविवार की है जहां सबने एक साथ लंच टाइम स्पेंड किया. जहां रणबीर, आलिया और रिद्धिमा ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं वहीं भरत ब्लू ऑउटफिट और समारा ग्रे ऑउटफिट में दिख रही हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने फैम जैम संडे के साथ अपनी मां नीतू और आलिया की मां सोनी राजदान को याद भी किया. इस तस्वीर पर उनके फैंस अभी तक हजारों लाइक्स दे चुके हैं.
नीतू कपूर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म, जुग जुग जियो पर काम कर रही हैं, जिसे राजस्थान में फिल्माया जा रहा है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर नीतू कपूर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आई थीं, जहां करिश्मा कपूर, बबीता और रणधीर कपूर, रीमा जैन और कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे.
आलिया और रणबीर की बात करें तो वरुण धवन के बाद फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि बीते साल कोविड के चलते वो शादी के बंधन में नहीं बंध सके, लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि संभावनाएं हैं कि साल 2021 में दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएं.
बता दें कि रणबीर कपूर के लिए साल 2020 बहुत बुरा इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने बीते साल लंबी बीमारी के बाद अपने पिता ऋषि कपूर को खो दिया. ऋषि कपूर का निधन ल्यूकेमिया से दो साल तक जूझने के बाद 30 अप्रैल 2020 को हुआ था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया साल 2019 में अनाउंस हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इस मेगाबजट ट्रायोलजी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें ये दोनों सितारे एक साथ नजर आने जा रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.