बॉलीवुड के सबसे बढ़िया एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैन्स उहें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो वहीं बहन रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर खान और मां नीतू कपूर ने भी उन्हें उन्हें स्पेशल दिन की बधाई दी है. रणबीर कपूर फैन्स के बीच अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी के लिए भी फेमस हैं. उन्हें बॉलीवुड के कैसेनोवा कहा जाता रहा है और इसके अलावा भी बहुत से विवादों में रणबीर फंसे हैं. हम आपको बता रहे हैं इस बारे में:
जब सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने कॉफी विद कारण में उड़ाया मजाक
सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद कारण में आकर तहलका मचा दिया था. इस शो पर दोनों ने अपने एक एक्स के बारे में बात करी थी. दोनों ने रणबीर का काफी मजाक उड़ाया था. सोनम ने कहा, 'रणबीर मेरा दोस्त है लेकिन मुझे नहीं पता अगर वो अच्छा बॉयफ्रेंड बन सकता है या नहीं. सच कहूं तो वो काफी अच्छा लड़का है. परिवार की इज्जत करता है. मैं रणबीर को हमेशा से जानती हूं. लेकिन एक बॉयफ्रेंड के तौर पर मुझे नहीं पता. इसने (दीपिका) उसके साथ इतना लंबा समय बिताकर बहुत बड़ा काम किया है. वहीं दीपिका पादुकोण ने कहा था कि रणबीर को कंडोम के विज्ञापनों में काम करना चाहिए. इस एपिसोड के बाद रणबीर ने सोनम कपूर को ड्रामा क्वीन बता दिया था.
जब जग्गा जासूस से काटा गया गोविंदा का सीन
डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस में एक्टर गोविंदा ने भी काम किया था. इस फिल्म से उनके सीन को काट दिया गया था, जिससे गोविंदा नाराज हो गए थे. गोविदा का कहना था कि बीमार होने के बावजूद उन्होंने इस फिल्म के लिए मेहनत की थी. रणबीर फिल्म जग्गा जासूस के को-प्रोड्यूसर थे और इसलिए उन्होंने गोविंदा का रोल काटने के लिए उनसे माफी मांगी थी. उन्होंने माना था कि गोविंदा का पूरा ट्रैक उनकी और अनुराग की वजह से काटा गया था. उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत बिना स्क्रिप्ट पूरी किए हुई थी और जब फिल्म खत्म हुई तो वो किरदार बिल्कुल बदल चुका था.
रणबीर और कटरीना के इबीजा वेकेशन के फोटोज
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की डेटिंग की खबरों पर मुहर तब लग गई थी जब दोनों की इबीजा के बीच पर समय बिताते हुए फोटोज सामने आई थीं. दोनों काफी समय से अपनी डेटिंग की अफवाह को खारिज करते आ रहे थे. लेकिन मीडिया के कैमेरों ने दोनों को साथ ढूंढ ही निकाला था. रणबीर ने बताया था कि उन्हें मीडिया का यूं उनकी निजी जिंदगी में घुसना काफी बुरा लगा था. बाद में खबर आई थी कि फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग पर रणबीर के साथ कटरीना भी श्रीलंका गई थीं.
सलमान की बहन की शादी में नहीं किया गया आमंत्रित
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा की शादी हैदराबाद में हुई थी और उस समय खबर आई थी कि रणबीर कपूर को इस शादी में नहीं बुलाया गया था. लेकिन सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ को इस शादी में आने का न्योता दिया था. इसके बारे में कहा गया था कि सलमान और रणबीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और सलमान अभी भी रणबीर से गुस्सा हैं.
जब रणबीर ने मानी रिश्ते में धोखा देने की बात
रणबीर ने अपने ब्रेकअप के बाद ये बात मानी थी कि वे लॉयल नहीं थे. उन्होंने कहा, 'हां मैंने एक्सपीरियंस ना होनी की वजह से कई बार ऐसी चीजें की हैं, जो सही नहीं थीं. आपको ये बातें बाद में समझ आती हैं और आप उनकी एहमियत समझने लगते हो कि एक रिश्ते में होना का होता है. अगर आप एक इंसान के साथ उसके होकर नहीं रह सकते तो आपको रिश्ते में ही नहीं होना चाहिए.'
रॉकस्टार के गाने को लेकर हुआ था बवाल
फिल्म रॉकस्टार के गाने साड्डा हक की ज्यादातर शूटिंग मेक्लोड गंज की नोर्बुलिंगा मोनेस्ट्री में हुई थी और इस गाने के वीडियो में बैकग्राउंड में कई लोग फ्री तिब्बत के झंडे को लेकर खड़े नजर रहे थे. इस वीडियो से CBFC को काफी नाराजगी थी और उन्होंने डायरेक्टर इम्तियाज अली को इन झंडों को ब्लर करने के लिए कहा था, जिसके लिए उन्होंने शुरुआत में मना कर दिया था. बाद में कुछ फैन्स ने CBFC की इस बात का विद्रोह भी किया था.
माहिरा खान संग न्यूयॉर्क की शाम
माहिरा खान और रणबीर कपूर को साथ में न्यूयॉर्क की सड़क के किनारे साथ में सिगरेट पीते देखा गया था. इसके बाद दोनों के रिश्ते में होने की बातों से जोर पकड़ा. इसके बाद माहिरा और रणबीर साथ में एक विदेशी अवॉर्ड शो में भी नजर आए थे. काफी लंबे समय तक दोनों के नाम साथ में जोड़ा गया था.