बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कई सारे अफेयर्स रहे हैं. इनमें से कई सारी एक्ट्रेस तो बॉलीवुड की ही रही हैं. फिलहाल रणबीर का दिल बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर आकर ठहर गया है. दोनों की सगाई के भी चर्चे इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सुनाई दे रहे हैं. आइए रणबीर के जन्मदिन पर जानते हैं उनके अबतक के अफेयर्स के बारे में.
अवंतिका मलिक- अवंतिका मलिक भले ही आज एक्टर इमरान खान की वाइफ हों मगर एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर संग उनके अफेयर के चर्चे थे. टीनएज से ही दोनों के बीच रोमांस की खबरें सामने आई थीं.
नंदिता महतानी- नंदिता महतानी मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर हैं. वे बिजनेसमैन संजय कपूर की पहली वाइफ थीं. मगर रणबीर संग भी उनके अफेयर की खबरें सामने आई थीं. मगर बात आगे नहीं बढ़ पाई. दोनों के बीच में काफी एज डिफ्रेंस भी था.
प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा संग रणबीर कपूर का रोमांस बड़ा छोटा रहा. दोनों फिल्म अंजाना अंजानी में साथ नजर आए थे. इस दौरान ही दोनों के बीच रोमांस की खबरें सामने आई थीं.
सोनम कपूर- फिल्म सांवरिया में सोनम कपूर और रणबीर कपूर साथ नजर आए थे. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी थी. मगर बात बन नहीं सकी. ऐसी खबरें सामने आईं कि रणबीर ने सोनम को चीट किया है और वे अब दीपिका पादुकोण के पार्टनर हो गए हैं.
दीपिका पादुकोण- रणबीर कपूर की रिलेशनशिप्स यूं तो एक्ट्रेस के साथ बहुत ज्यादा समय तक नहीं चलीं. मगर दीपिका संग उनके रोमांस के चर्चे खूब हुए. दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और सबकुछ ठीक ही चल रहा था कि पर्सनल इश्यूज की वजह से दोनों को अलग होना पड़ा. फैंस को भी रणबीर और दीपिका की जोड़ी बहुत पसंद आई थी.
कटरीना कैफ- अगर किसी के साथ रणबीर कपूर का इश्क लंबे वक्त तक परवान चढ़ा तो वो थीं कटरीना कैफ. दीपिका से अलग होने के बाद रणबीर भी काफी टूटे हुए थे. ऐसे में उन्हें कटरीना कैफ का सहारा मिला. पब्लिक को भी ये जोड़ी पसंद आई. दोनों के चर्चे हर तरफ होते थे. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी सुपरहिट रही थी. दोनों की शादी के चर्चे भी होने लगे थे. मगर रणबीर की पिछले रिलेशनशिप्स की तरह ही इसका अंत भी बुरा हुआ. दोनों अलग हो गए. फैंस इस खबर से सबसे ज्यादा चकित हुए थे.
नरगिस फाखरी- रणबीर के जीवन में नरगिस फाखरी ने भी एंट्री मारी. ऐसी अफवाहें थीं कि रॉकस्टार फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा था. यहां तक कि ऐसी अफवाहें भी आने लगी थीं कि नरगिस की वजह से ही रणबीर ने कटरीना का साथ छोड़ दिया.
एंजेला जॉनसन- एंजेला और रणबीर को साल 2011 में साथ में स्पॉट किया गया था. दोनों कई दफा साथ स्पॉट किए जाते और दोनों को इस बात से कोई आपत्ति भी नहीं थी. मगर इस रिलेशनशिप का अंत भी सैड हुआ और किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गए.