रविवार को आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस सेलिब्रेशन में आलिया की फैमिली के साथ उनकी बॉयफ्रेंड एक्टर रणबीर कपूर का परिवार भी साथ नजर आया. आलिया और उनकी बहन शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की है.
फोटोज में आलिया, सोनी, शाहीन के अलावा रणबीर कपूर, उनकी बहन रिद्धिमा कपूर और मां नीतू कपूर भी एक साथ देखे जा सकते हैं. इस पार्टी सेलिब्रेशन को देखकर ऐसा लगता है कि ये पार्टी सिर्फ दोनों फैमिलीज के बीच रखी गई थी.
मां सोनी राजदान के साथ फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- 'कहते हैं कि जब आप अपनी मां को देख रहे होते हैं तो आप प्यार के सबसे पवित्र रूप को देखते हैं. हैप्पी बर्थडे मां. आई लव यू'.
इसमें आलिया पीच ऑरेंज कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना लुक काफी सिंपल रखा है. सोनी राजदान भी व्हाइट आउटफिट में शानदार लग रही हैं.
बहन शाहीन के साथ फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- 'इस सक्सेसफुल सेलिब्रेशन के लिए इस सिस्टर जोड़ी का नाम लेना जरूरी है'. शाहीन के साथ आलिया की यह फोटो उनके सिंबलिंग बॉन्ड को दिखाती है.
रणबीर की बात करें तो वे पिंक शर्ट में नजर आ रहे हैं. काफी समय बाद उन्हें आलिया और उनकी फैमिली के साथ देखा गया है.
आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप की खबरें किसी से छिपी नहीं है. आलिया ने पब्लिकली इस बात को कबूल किया था कि वे रणबीर से प्यार करती हैं. रणबीर ने भी बिना कुछ कहे आलिया की बातों पर हामी भरी थी.
दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. पार्टीज हो या कोई इवेंट, दोनों कपल की तरह हर जगह दिखाई दिए हैं. वर्कफ्रंट पर आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म को लेकर काफी बज बना था और दिसंबर में इसे रिलीज किए जाने का ऐलान किया गया था. हालांकि कोरोना वायरस के बाद बदले माहौल के कारण, अब फिल्म की रिलीज में डिले हो सकती है.