एक्टर रणबीर कपूर की लंबे समय से बड़े पर्दे पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि पिछले दो सालों से वे शमशेरा और ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे हैं.
दोनों ही फिल्में लगभग खत्म हो चुकी हैं और अपनी रिलीज का इंतजार कर रही हैं. लेकिन किसी ना किसी वजह से ये फिल्में बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच पा रही हैं. अब इन सब से रणबीर कपूर नाराज नजर आ रहे हैं.
मुंबई मिरर के मुताबिक लगातार हो रही देरी को देखते हुए रणबीर कपूर ने अपने क्लॉज में बड़े बदलाव कर लिए हैं. अगर ये बदलाव सही मायनों में लागू हो जाते हैं तो मेकर्स की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि अब अगर किसी भी फिल्म की शूटिंग में तय समय से ज्यादा टाइम लगा तो रणबीर एक्सट्रा चार्ज करने जा रहे हैं. वे हर दिन के हिसाब से एक्सट्रा चार्ज करेंगे.
रणबीर कपूर के इस सख्त रवैये का कारण भी यही रहा है कि उनकी कई फिल्म्स इस सयम अटक गई हैं. कुछ साल पहले उनकी फिल्म जग्गा जासूस संग भी ऐसा ही हो गया था. वो फिल्म भी काफी देरी के बाद रिलीज की गई थी.
अब रणबीर कपूर लव रंजन की एक फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. वे उस फिल्म को टाइम पर खत्म करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि इस नई फिल्म की शूटिंग के समय रणबीर कपूर का नया क्लॉज लागू हो जाएगा.