कपूर खानदान के चिराग, सुपर टैलेंटेड और डैशिंग रणबीर कपूर को बॉलीवुड में 14 साल पूरे हो गए हैं. 9 नवंबर 2007 को रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था. फिल्म तो पिटी थी लेकिन रणबीर कपूर एक प्रॉमिसिंग एक्टर के रूप में उभरकर सामने आए. इन 14 सालों में रणबीर कपूर ने अपनी वर्सलैटिली को दिखाया और बॉलीवुड के चमकते सितारे बनकर उभरे. रणबीर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, आज उनकी गिनती सफल एक्टर्स में की जाती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर ने अपने इन 14 सालों के करियर में 6 ऐसी सुपरहिट फिल्मों को ठुकराया, जिसका मलाल शायद एक्टर को भी हो. अगर रणबीर इन फिल्मों को करते तो शायद आज उनका करियर और ऊंचाइयों पर होता. साथ ही एक्टर की फिल्मोग्राफी में सुपरहिट मूवीज की कैटिगरी में 6 और फिल्में शुमार रहती. जानते हैं इन 6 फिल्मों के बारे में जिन्हें करने के रणबीर कपूर ने मना किया था.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जोया अख्तर की इस फिल्म में रणबीर कपूर को रोल ऑफर किया गया था. खबरों के मुताबिक, एक्टर को फिल्म में ऋतिक रोशन का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन रणबीर और जोया की बात इस बार भी नहीं बन सकी थी.
गली बॉय
रणबीर कपूर को जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में अहम रोल ऑफर हुआ था. लीड रोल में रणवीर सिंह थे. रणबीर कपूर ने साफ किया कि वे रणवीर सिंह की फिल्म में सपोर्टिंग रोल करना पसंद नहीं करेंगे. रणबीर कपूर ने ये फिल्म ठुकरा दी थी. गली बॉय जबरदस्त हिट रही थी. मूवी ने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे.
दिल धड़कने दो
रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए डायरेक्टर जोया अख्तर की पहली पसंद थे. जो रोल आखिर में रणवीर सिंह की झोली में गया. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह करीना कपूर खान को कास्ट करनी की प्लानिंग थी. मूवी में प्रियंका और रणवीर भाई-बहन बने थे. अगर रणबीर-करीना की कास्टिंग होती तो मूवी में हमें रियल लाइफ सिबलिंग्स की जोड़ी नजर आती.
2 स्टेट्स
शाहरुख खान फिल्म 2 स्टेट्स में लीड रोल निभाने वाले थे. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था. इसके बाद रणबीर कपूर को अप्रोच किया गया. उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था. आखिर में मेकर्स ने अर्जुन कपूर को फाइनल किया. फिल्म शानदार रही थी और 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी.
बैंड बाजा बारात
बैंड बाजा बारात एक्टर रणवीर सिंह की डेब्यू मूवी थी. इस फिल्म ने रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में स्थापित किया. उनके काम का तारीफ हुई. मेकर्स पहले रणवीर सिंह के रोल के लिए रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते थे. पर रणबीर को फिल्म की स्क्रिप्ट खास पसंद नहीं आई थी. इसके बाद ये रोल रणवीर के पास गया.