बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर का आज निधन हो गया है. बता दें राजीव का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. कपूर खानदान इस बात से काफी सदमे में है. राजीव कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर कि कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां वे काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
आप तस्वीर में देख सकते हैं रणधीर कपूर गाड़ी से निकलते दिख रहे हैं. तस्वीर से हम अंदाजा लगा सकते हैं वे खुद बीमार नजर आ रहे हैं.
छोटे भाई राजीव कपूर के निधन के बाद रणधीर हॉस्पिटल के बाहर दिखें, जहां उनके आस पास काफी सारे लोग दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर मुंबई के चेंबूर स्थित एक हॉस्पिटल की है.
बता दें ऋषि कपूर के निधन के बाद रणधीर कपूर को दोबारा अपने भाई के खोने का झटका लगा है. हम तस्वीरों में देख सकते हैं वे काफी दुःख में हैं. रणधीर के साथ-साथ पूरा कपूर खानदान भी शोक में दिखाई दे रहा है.
रणधीर के अलावा कपूर खानदान की कुछ तस्वीरें देखने को मिली. जहां इस तस्वीर में आप करीना कपूर खान को रणधीर कपूर के घर के बाहर देख सकते हैं. तस्वीर में करीना भावुक नजर आ रही हैं.
कपूर फैमिली कि इस तस्वीर में आप बबिता कपूर, बेटी करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान को साथ देख सकते हैं, जहां करिश्मा फ़ोन पर किसी से बात कर रही हैं, तो बबिता गाड़ी में बैठने के लिए आगे जा रही है.
राजीव कपूर के निधन के बाद कपूर खानदान के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड भी शोक में डूबा हुआ है और सभी राजीव कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस तस्वीर में भी करीना काफी परेशान नजर आ रही हैं.