scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के बाद बिना तलाक के 19 साल तक अलग रहे रणधीर-बबीता, इस वजह से हुआ था मनमुटाव

रणधीर कपूर
  • 1/10

बीते जमाने के दिग्गज एक्टर्स में से एक रणधीर कपूर आज 15 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक समय में अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहने वाले रणधीर, पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस बबीता कपूर संग अपने रिश्ते की वजह से भी काफी सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं. रणधीर और बबीता की लव-स्टोरी जितनी मशहूर है, उतना ही दोनों का मनमुटाव भी. आज रणधीर कपूर के जन्मदिन पर आइए जानें उनके इस मनमुटाव के पीछे की वजह. 

रणधीर कपूर-प‍िता राज कपूर-भाई ऋष‍ि कपूर
  • 2/10

मालूम हो कि रणधीर कपूर, हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर के सबसे बड़े बेटे हैं. वे दिवंगत एक्टर ऋष‍ि कपूर और राजीव के बड़े भाई हैं. करीना और कर‍िश्मा, रणधीर और बबीता की बेटी हैं. एक ओर पिता, पत्नी और भाईयों की शानदार फिल्मी कर‍ियर और दूसरी ओर इंडस्ट्री में करीना-कर‍िश्मा की शोहरत भी रणधीर की पॉपुलैरिटी को और अध‍िक बढ़ावा देती है. 

रणधीर कपूर-बबीता कपूर
  • 3/10

रणधीर और बबीता की मुलाकात फ‍िल्म कल आज और कल के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए थे. यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और 6 नवंबर 1971 को दोनों ने शादी कर ली. 1974 को कर‍िश्मा कपूर का जन्म हुआ और फिर 1980 को उनकी दूसरी बेटी करीना कपूर पैदा हुईं. 

Advertisement
रणधीर कपूर-बबीता कपूर फैमिली के साथ
  • 4/10

शादी और बच्चों के अलावा रणधीर अपने फिल्मी कर‍ियर पर भी फोकस कर रहे थे, लेक‍िन उनका यह बैलेंस ज्यादा समय तक ट‍िक नहीं पाया और 1988 को उन्होंने पत्नी बबीता से अलग होने का फैसला ले लिया. रणधीर और बबीता ने तलाक नहीं ल‍िया पर वे अलग रहने लगे. 19 साल के मनमुटाव के बाद अक्टूबर 2007 को दोनों फिर से मिले और सारे गिले-श‍िकवे दूर किए. 
 

रणधीर कपूर
  • 5/10

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने पत्नी बबीता से अलग होने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने बताया कि बबीता को उनके रहन-सहन का तरीका पसंद नहीं था और वे बबीता के कहे मुताबिक नहीं रहना चाहते थे, इसल‍िए दोनों ने शादी में होने के बावजूद अलग-अलग रहने का फैसला कर लिया. 
 

रणधीर-बबीता
  • 6/10

रणधीर कपूर ने कहा था- 'बबीता मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. उन्होंने मुझे दो बेहद प्यारे बच्चे दिए हैं. हम पर‍िपक्व हैं और उस वक्त हमने अलग-अलग रहना सही समझा, हम दुश्मन नहीं हैं. उन्हें लगा कि मैं एक पीने वाला खराब इंसान हूं और रात को देर से घर लौटता हूं, जो उन्हें पसंद नहीं था.'

रणधीर-ऋष‍ि
  • 7/10

'और मैं उनके मुताबिक नहीं रहना चाहता था, और वो मुझे इस तरह स्वीकार नहीं कर पा रही थी, हालांकि हम दोनों ने लव-मैर‍िज की थी. सो इट्स ओके. हमें दो प्यारे बच्चों की परवर‍िश करनी थी. उन्होंने दोनों को बहुत अच्छे तरीके से परवर‍िश दी है और उन्हें अपने करियर में सफल बनाया है. एक प‍िता के नाते इससे ज्यादा मैं और क्या मांग सकता था'. 

रणधीर कपूर अपने प‍िता और भाईयों के साथ
  • 8/10

रणधीर कपूर के फिल्मों की बात करें तो उन्होंने दो उस्ताद, कल आज और कल, रामपुर का लक्ष्मण, जीत, जवानी दीवानी, रिक्शावाला, हमराही, हाथ की सफाई, पोंगा पंड‍ित, लफंगे, मामा भांजा, चाचा भतीजा, मजदूर जिंदाबाद समेत कई फिल्मों में काम किया है. 
 

रणधीर कपूर-राजीव कपूर, अरमान और आदर जैन के साथ
  • 9/10

मालूम हो कि रणधीर कपूर और बबीता कपूर अभी भी अलग ही रहते हैं, पर उन्हें अक्सर फैमिली सेल‍िब्रेशंस पर एक साथ देखा जाता है. करीना और कर‍िश्मा ने भी अपने पेरेंट्स के ऐसे रहने के तरीके पर कभी आपत्त‍ि नहीं जताई है. 

Advertisement
रणधीर कपूर-बबीता कपूर, कर‍िश्मा ओर उनके बच्चों के साथ
  • 10/10

हाल ही में रणधीर कपूर ने अपने सबसे छोटे भाई राजीव कपूर को खोया है. राम तेरी गंगा मैली फेम एक्टर राजीव कपूर का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. वहीं पिछले साल ऋष‍ि कपूर का भी लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया. अपने दोनों भाईयों को खोने के बाद रणधीर काफी आहत हैं.  

Photos:  सोशल मीड‍िया 
 

Advertisement
Advertisement