बॉलीवुड एक्टर और राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के निधन से कपूर खानदान शोक में डूबा हुआ है. मंगलवार देर शाम राजीव कपूर की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज समेत राजीव के बड़े भाई रणधीर कपूर भी शामिल हुए. इस दौरान रणधीर बेहद आहत दिखे. भतीजे रणबीर कपूर और आदर जैन उन्हें संभालते नजर आए.
राजीव कपूर अपने दोनों भाईयों रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे. रणधीर और राजीव में 15 साल का अंतर है. अपने छोटे भाई के इस आकस्मिक निधन से रणधीर आहत हुए.
पिछले साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. एक साल के अंदर दूसरे भाई राजीव को खोने का गम रणधीर कपूर के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.
राजीव की मौत की खबर सुन जब रणधीर भाई के घर पहुंचे, उस वक्त भी वे काफी भावुक दिखे. उनकी आंखें गमगीन नजर आ रही हैं.
देर शाम अंतिम यात्रा में रणधीर भी शामिल हुए. वे नर्स के सहारे चलते नजर आए. कई दफा भतीजे रणबीर कपूर ने भी उन्हें संभाला.
रणबीर कपूर और आदर जैन दोनों रणधीर कपूर का हाथ थामे दिखे. इस भावुक पल में रणधीर की इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनों को खोने का गम कितना बड़ा होता है.
राजीव कपूर भले ही अकेले रहते थे लेकिन वे अपने परिवार के बेहद करीब थे. वे अक्सर फैमिली पार्टीज और इवेंट्स में भाई रणधीर कपूर के साथ नजर आते रहे हैं.
तीनों भाईयों में रणधीर कपूर सबसे बड़े हैं. वे 73 साल के हैं. यूं परिवार के सदस्य को खोकर वे काफी टूट गए हैं.
राजीव कपूर के निधन की पुष्टि भाभी नीतू कपूर ने की थी. इस खबर के बाद तमाम सेलेब्स ने राजीव के निधन पर शोक जाहिर किया. राजीव कपूर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स उनके घर पहुंचे.