बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मुंबई में एक नया आशियाना खरीदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी ने रुस्मतजी पैरामाउंट कम्युनिटी में 4 प्लस 3 बीएचके फ्लैट लिया है. इस लोकेशन से अरब महासागर का खूबसूरत व्यू देखा जा सकता है. इसके अलावा इस लोकेशन में कई सेलिब्रिटीज के घर खरीदने की भी खबर है.
रिपोर्ट्स की मानें तो रानी ने इस फ्लैट के लिए 7.12 करोड़ रुपये कीमत दी है. उनका यह फ्लैट 22 माले वाली बिल्डिंग में मौजूद है.
रुस्तमजी पैरामाउंट वाले इस लोकेशन से सागर की लहरों को देखना का अलग ही मजा है. इतना ही नहीं ये बांद्रा खार के भी नजदीक है.
उनका फ्लैट काफी स्पेशियस है और यहां उन्हें दो गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजामों वाले इस कम्युनिटी में हर तरह की सुविधा दी गई है.
बिल्डिंग में आउटडोर फिटनेस स्टेशन, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया और शानदार Deck (छत) मौजूद है. आज के समय में लोग फिटनेस को अपनी बेसिक डेली रूटीन में शामिल करते हैं, जिस वजह से यह लोकेशन और भी लुभाता है.
पिछले दिनों क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी इस लोकेशन में 4 प्लस 4 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. उनके प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 28 से 30 करोड़ की है. चर्चा थी कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने भी यहां घर खरीदा है.
रानी मुखर्जी लाइमलाइट में कम ही रहती हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म मर्दानी 2 में देखा गया था. मर्दानी 2 में रानी ने कमाल कर दिया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया था कि वे खरा सोना हैं.