scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रानी मुखर्जी ने खरीदा करोड़ों का घर! पड़ोसी होंगे क्र‍िकेटर पंड्या ब्रदर्स

रानी मुखर्जी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मुंबई में एक नया आश‍ियाना खरीदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी ने रुस्मतजी पैरामाउंट कम्युनिटी में 4 प्लस 3 बीएचके फ्लैट लिया है. इस लोकेशन से अरब महासागर का खूबसूरत व्यू देखा जा सकता है. इसके अलावा इस लोकेशन में कई सेल‍िब्रिटीज के घर खरीदने की भी खबर है.

रानी मुखर्जी
  • 2/8

रिपोर्ट्स की मानें तो रानी ने इस फ्लैट के लिए 7.12 करोड़ रुपये कीमत दी है. उनका यह फ्लैट 22 माले वाली बिल्ड‍िंग में मौजूद है. 
 

रानी मुखर्जी
  • 3/8

रुस्तमजी पैरामाउंट वाले इस लोकेशन से सागर की लहरों को देखना का अलग ही मजा है. इतना ही नहीं ये बांद्रा खार के भी नजदीक है. 

Advertisement
रानी मुखर्जी
  • 4/8

उनका फ्लैट काफी स्पेश‍ियस है और यहां उन्हें दो गाड़‍ियों के लिए पार्क‍िंग की सुविधा मिलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजामों वाले इस कम्युनिटी में हर तरह की सुविधा दी गई है. 

रानी मुखर्जी
  • 5/8

बिल्ड‍िंग में आउटडोर फिटनेस स्टेशन, आर्ट‍िफ‍िश‍ियल रॉक क्लाइम्ब‍िंग एर‍िया और शानदार Deck (छत) मौजूद है. आज के समय में लोग फिटनेस को अपनी बेस‍िक डेली रूटीन में शामिल करते हैं, जिस वजह से यह लोकेशन और भी लुभाता है. 

रानी मुखर्जी
  • 6/8

पिछले दिनों क्रिकेटर्स हार्द‍िक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी इस लोकेशन में 4 प्लस 4 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. उनके प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 28 से 30 करोड़ की है. चर्चा थी कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने भी यहां घर खरीदा है. 
 

रानी मुखर्जी
  • 7/8

रानी मुखर्जी लाइमलाइट में कम ही रहती हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म मर्दानी 2 में देखा गया था. मर्दानी 2 में रानी ने कमाल कर दिया था. उन्होंने अपनी एक्ट‍िंग से साबित कर दिया था कि वे खरा सोना हैं. 

रानी मुखर्जी
  • 8/8

उनकी आने वाली फिल्मों में बंटी और बबली 2 है जिसमें वे एक बार फिर सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी. रानी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में भी काम कर रही हैं. 

Photos: Social Media 

Advertisement
Advertisement