एक्टर रणवीर सिंह अपने मस्तमौला मिजाज के लिए खूब पसंद किए जाते हैं. वे अपने यूनीक फैशन सेंस से तो लोगों का ध्यान खींचते हैं ही, इसके अलावा अन्य सेलेब्स के साथ उनकी बॉन्डिंग भी हमेशा चहकती ही नजर आई है. पिछले दिनों क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ दोस्ती की मिसाल पेश करती तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी. अब अपने को-एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रणवीर का ब्रोमांस वायरल हो रहा है.
फुटबॉल ग्राउंड से आ रही इन तस्वीरों में रणवीर और अर्जुन की गले लगते तस्वीरें फैंस को पसंद आ रही है. फोटोज के अलावा उनका एक वीडियो भी वायरल है. वीडियो में दो एक दूसरे को लंबे समय तक गले लगाए देखे जा सकते हैं.
रणवीर के गले लगे अर्जुन के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान उनकी स्पेशल रिश्ते का बखान कर रही है. कुछ तस्वीरों में रणवीर को स्ट्रेचर पर लेटे देख उनके चोटिल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फोटोज में अर्जुन कपूर ऑल ब्लैक स्पोर्ट्स वियर में नजर आ रहे हैं. लॉन्ग लेंथ हेयर स्टाइल के साथ अर्जुन का यह माचो लुक उनपर काफी जंच रहा है. खेल के समय उन्होंने ग्रीन जर्सी भी पहन रखी है.
रणवीर सिंह ब्लू एंड व्हाइट स्पोर्ट्स वियर में ग्राउंड में उतरे. उन्होंने भी ग्रीन जर्सी पहनी थी. रणवीर ने व्हाइट आउटलाइन वाले गॉगल्स और पोनी टेल हेयरस्टाइल कैरी किया था.
मालूम हो रणवीर और अर्जुन खेल के मैदान में ही नहीं बल्कि फिल्मी पर्दे पर भी एक टीम में नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म गुंडे में साथ काम किया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में थीं.
अर्जुन और रणवीर अक्सर, फुटबॉल खेलने आते हैं. उनका याराना कई इेवन्ट में भी नजर आया है. दोनों ने AIB रोस्ट कॉमेडी शो में भी जमकर हंसी-मजाक किया था. इस शो में उन्होंने करण जौहर की टांग खींची थी.
कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऐसी ही मस्ती करते देखा गया था. दोनों को गले लगते फुटबॉल ग्राउंड में स्पॉट किया गया. इस दौरान रणवीर और धोनी की दोस्ती देखने लायक थी.