रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में वेकेशन से लौटे हैं. एयरपोर्ट पर इस प्यारे से बॉलीवुड कपल को हाथ में हाथ डाले स्पॉट किया गया था.
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया. अपने इस जन्मदिन को रणवीर सिंह ने लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ सेलिब्रेट किया.
दीपिका और रणवीर दोनों ने हाल ही में वेकेशन कम सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस फोटोज में दोनों झील किनारे काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. लवी-डवी पोज में दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं.
रणवीर सिंह ने कुछ वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें वे पानी से खेलते और उसमें जंप करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका भी उनके साथ पानी छप-छ्प करती दिख रही हैं. वहीं ये एक फोटो आपका ध्यान खींच लेगी जहां दोनों साइकिल पर स्टंट करते दिख रहे हैं.
वेकेशन पर कपल ने जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. रेत पर पैरों के छाप बनाने से लेकर साइकलिंग तक की. वहीं एक वीडियो में झील किनारे बैठे रणवीर दीपिको को मैन वर्सेज वाइल्ड के नए एपिसोड में वेलकम करने का मिमिक करते दिख रहे हैं.
रणवीर और दीपिका के बीच प्यार की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला...रामलीला' से शुरू हुई थी. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 14 नवंबर 2018 को शादी कर ली थी.
रणवीर और दीपिका के वेकेशन पोस्ट पर फैंस ही नहीं सेलेब्स के भी जमकर कमेंट आ रहे हैं. रकुल प्रीत, सोफी चौधरी, एली अवराम जैसे कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर अपना प्यार शो किया है. वहीं फैंस तो दीपिका रणवीर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जहां दीपिका पादुकोण आने वाले दिनों में फिल्म 'सपना दीदी', 'द इंटर्न' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगी. वहीं, रणवीर सिंह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगे.