एक्टर रणवीर सिंह का क्वर्की फैशन किसी भी एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को पीछे छोड़ सकता है. हर बार अपने यूनीक स्टाइल के साथ नजर आने वाले रणवीर, एक बार फिर एकदम नए लुक में नजर आए हैं. गुची का आउटफिट पहने लंबे बालों में रणवीर का यह लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. एक्टर के लुक पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं.
रणवीर सिंह ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'Alessandro, my beloved'. इसी के साथ उन्होंने अपनी फोटोज पर फायर इमोजी भी लगाया है, जो कि जायज भी लगता है. उन्होंने फोटोज के साथ @gucci, @alessandro_michele को टैग किया है.
First day in office after lockdown pic.twitter.com/5z3vpommUz
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) June 30, 2021
ब्लू शाइनिंग आउटफिट, लेडीज हैंडबैग, आंखों में बड़े बड़े डार्क ग्लासेज, गोल्डन जूलरी, लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ, यलो मोजे के साथ ब्लैक शूज, इन सबके साथ रणवीर का ये फैशन ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. उनके लुक्स पर यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं.
#RanveerSingh
— 𝐆𝐚𝐮𝐫𝐚𝐯 𝐮𝐩𝐫𝐞𝐭𝐢 (@UpretiOfficial) June 30, 2021
"Deepika buys jewelleries and clothes for her"
Ranveer singh: pic.twitter.com/Erfwc3qOhw
एक फोटो में रणवीर अपने कपड़ों के ऊपर बेज कलर का चेक ओवरकोट डाले, सिर पर रेड हैट लिए नजर आ रहे हैं. एक अन्य में वे कैमरे की तरफ देखते चेहरे पर नो इमोशन वाले भाव में देखे जा सकते हैं. उनका यह अतरंगी फैशन लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का साधन बना हुआ है.
Crush: Mujhe wo ladke pasand h jinka dressing sense acha ho.
— Shivam Pratap Singh (@Shivampratap018) June 30, 2021
Me: next day#RanveerSingh pic.twitter.com/glJMSryReR
एक यूजर ने रणवीर के फेस एक्सप्रेशन पर लिखा- लॉकडाउन के बाद ऑफिस का पहला दिन. इसमें रणवीर का मायूस चेहरा, यूजर के इस मीम को जस्टिफाई करता नजर आ रहा है.
#RanveerSingh#Trending #DeepikaPadukone pic.twitter.com/E0WFjbA5J4
— chintubaba (@chintamani0d) June 30, 2021
एक अन्य यूजर ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ ये जवानी है दीवानी फिल्मी का पॉपुलर सीन शेयर किया. मीम पर एक तरफ रणवीर और दूसरी तरफ दीपिका का मशहूर डायलॉग- जितना भी ट्राय कर लो बनी ये सुधरने वाला नहीं है.
एक यूजर ने मशहूर हॉलीवुड एक्टर जेरेड लेटो के साथ रणवीर की फोटो शेयर की है. रेड आउटफिट में जेरेड का लुक और ब्लू में रणवीर का, काफी हद तक एक जैसा नजर आ रहा है.
#RanveerSingh
— Pranjul Sharma🐥 (@SharmaaJie) June 30, 2021
class monitor's My
Assignment Assignment pic.twitter.com/ZVetxW2OAE
रणवीर का सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा मीम वो है, जिसमें एक्टर ने बेड पकड़े नजर आ रहे हैं. उनकी इस फोटो को कई यूजर्स ने कहा- मुंबई लोकल में बैलेंस बनाते रणवीर.
When you are trying to maintain your balance in the Mumbai Local Trains #RanveerSingh pic.twitter.com/XlmSV7dQz8
— Zainul Aabdin Sayyad (@zainul_sayyad) June 30, 2021
#RanveerSingh #Trending #newlook #NowStreaming pic.twitter.com/zBL9dWYXzk
— Social Worker (@SocialW24422952) June 30, 2021
एक यूजर ने रणवीर की फोटो पर लिखा- बाबा रणवीर सिंह. इंस्टाग्राम पर रणवीर के कमेंट बॉक्स भी ट्रोल्स से भर गए हैं. एक यूजर ने रणवीर को दीपिका प्लस बप्पी लाहिड़ी का कॉम्बीनेशन बता दिया है.
कुछ ने रणवीर के इस स्टाइल को फिल्म पद्मावत में उनके खिलजी के लुक से तुलना की है. यूजर ने लिखा- खली बली हो गया. तो दूसरे ने लिखा- लो गहने भी चुरा लिए दीपिका के. रणवीर इंटरनेट पर अपनी इन तस्वीरों के कारण खूब धमाल मचा रहे हैं. कुछ ने रणवीर के इस स्टाइल को फिल्म पद्मावत में उनके खिलजी के लुक से तुलना की है. यूजर ने लिखा- खली बली हो गया. तो दूसरे ने लिखा- लो गहने भी चुरा लिए दीपिका के. रणवीर इंटरनेट पर अपनी इन तस्वीरों के कारण खूब धमाल मचा रहे हैं.
Photos: @ranveersingh_official & Twitter