scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रणवीर सिंह का अतरंगी फैशन, यूजर्स बोले 'दीपिका-बप्पी लाहिड़ी का कॉम्बि‍नेशन'

रणवीर सिंह वायरल मीम
  • 1/10

एक्टर रणवीर सिंह का क्वर्की फैशन किसी भी एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को पीछे छोड़ सकता है. हर बार अपने यूनीक स्टाइल के साथ नजर आने वाले रणवीर, एक बार फिर एकदम नए लुक में नजर आए हैं. गुची का आउटफिट पहने लंबे बालों में रणवीर का यह लेटेस्ट लुक सोशल मीड‍िया पर वायरल कर रहा है. एक्टर के लुक पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं. 

रणवीर सिंह
  • 2/10

रणवीर सिंह ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'Alessandro, my beloved'. इसी के साथ उन्होंने अपनी फोटोज पर फायर इमोजी भी लगाया है, जो कि जायज भी लगता है. उन्होंने फोटोज के साथ @gucci, @alessandro_michele को टैग किया है. 

रणवीर सिंह वायरल मीम
  • 3/10

ब्लू शाइन‍िंग आउटफिट, लेडीज हैंडबैग, आंखों में बड़े बड़े डार्क ग्लासेज, गोल्डन जूलरी, लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ, यलो मोजे के साथ ब्लैक शूज, इन सबके साथ रणवीर का ये फैशन ट्व‍िटर पर ट्रेंड हो रहा है. उनके लुक्स पर यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. 

Advertisement
रणवीर सिंह
  • 4/10

एक फोटो में रणवीर अपने कपड़ों के ऊपर बेज कलर का चेक ओवरकोट डाले, सिर पर रेड हैट लिए नजर आ रहे हैं. एक अन्य में वे कैमरे की तरफ देखते चेहरे पर नो इमोशन वाले भाव में देखे जा सकते हैं. उनका यह अतरंगी फैशन लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का साधन बना हुआ है. 
 

रणवीर सिंह वायरल मीम
  • 5/10

एक यूजर ने रणवीर के फेस एक्सप्रेशन पर लिखा- लॉकडाउन के बाद ऑफिस का पहला दिन. इसमें रणवीर का मायूस चेहरा, यूजर के इस मीम को जस्ट‍िफाई करता नजर आ रहा है. 

रणवीर सिंह-दीप‍िका
  • 6/10

एक अन्य यूजर ने रणबीर कपूर और दीप‍िका पादुकोण के साथ ये जवानी है दीवानी फिल्मी का पॉपुलर सीन शेयर किया. मीम पर एक तरफ रणवीर और दूसरी तरफ दीप‍िका का मशहूर डायलॉग- जितना भी ट्राय कर लो बनी ये सुधरने वाला नहीं है. 

रणवीर सिंह वायरल मीम
  • 7/10

एक यूजर ने मशहूर हॉलीवुड एक्टर जेरेड लेटो के साथ रणवीर की फोटो शेयर की है. रेड आउटफिट में जेरेड का लुक और ब्लू में रणवीर का, काफी हद तक एक जैसा नजर आ रहा है. 

रणवीर सिंह वायरल मीम
  • 8/10

रणवीर का सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा मीम वो है, जिसमें एक्टर ने बेड पकड़े नजर आ रहे हैं. उनकी इस फोटो को कई यूजर्स ने कहा- मुंबई लोकल में बैलेंस बनाते रणवीर. 

रणवीर सिंह वायरल मीम
  • 9/10

एक यूजर ने रणवीर की फोटो पर लिखा- बाबा रणवीर सिंह. इंस्टाग्राम पर रणवीर के कमेंट बॉक्स भी ट्रोल्स से भर गए हैं. एक यूजर ने रणवीर को दीप‍िका प्लस बप्पी लाह‍िड़ी का कॉम्बीनेशन बता दिया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by iNotACreator (@inotacreator)

Advertisement
रणवीर सिंह
  • 10/10

कुछ ने रणवीर के इस स्टाइल को फिल्म पद्मावत में उनके ख‍िलजी के लुक से तुलना की है. यूजर ने लिखा- खली बली हो गया. तो दूसरे ने लिखा- लो गहने भी चुरा लिए दीप‍िका के. रणवीर इंटरनेट पर अपनी इन तस्वीरों के कारण खूब धमाल मचा रहे हैं. कुछ ने रणवीर के इस स्टाइल को फिल्म पद्मावत में उनके ख‍िलजी के लुक से तुलना की है. यूजर ने लिखा- खली बली हो गया. तो दूसरे ने लिखा- लो गहने भी चुरा लिए दीप‍िका के. रणवीर इंटरनेट पर अपनी इन तस्वीरों के कारण खूब धमाल मचा रहे हैं. 

Photos: @ranveersingh_official & Twitter

Advertisement
Advertisement