scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS

83 स्टारकास्ट
  • 1/12

इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है. 83 के जरिये क्रिकेट फैंस फिर से 1983 के वर्ल्ड कप की यादों को जी सकेंगे. इस फ्राइडे फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. पर उससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी ने इवेंट की शान बड़ा दी. 
 

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
  • 2/12

फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में हैं. रील लाइफ की तरह स्क्रीनिंग में भी रणवीर और उनकी लेडी लव दीपिका ने सबका दिल जीत लिया. 

 कपिल देव, रोमी भाटिया
  • 3/12

83 की स्क्रीनिंग पर कपिल देव अपनी पत्नी रोमी भाटिया के साथ पहुंचे. ब्लू कलर के सूट में कपिल देव काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे. वहीं रोमी भाटिया ने हल्के ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी. इवेंट में रोमी भाटिया और कपिल देव की जोड़ी काफी स्टाइलिश लगी. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/12

इस मौके पर रणवीर सिंह की को-स्टार और उनकी बहुत अच्छी दोस्त आलिया भट्ट भी पहुंची थी. स्क्रीनिंग के मौके पर आलिया ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस दिख रहीं थीं. 

जाह्नवी कपूर
  • 5/12

83 की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर को भी स्पॉट किया गया. आलिया की तरह इंवेट में जाह्नवी कपूर भी ब्लैक लॉन्ग गाउन में दिखाई दीं. ओपन हेयर और स्माइल के साथ जाह्नवी कपूर बेहद प्यारी दिखीं. 

रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह
  • 6/12

रणवीर सिंह की फिल्म की स्क्रीनिंग हो और वहां रोहित शेट्टी नजर न आयें. ऐसा हो सकता है क्या? 83 के ऐतिहासिक लम्हे को पर्दे पर देखने के लिये रोहित शेट्टी भी वहां मौजूद थे. 

83 स्टार कास्ट
  • 7/12

83 की स्क्रीनिंग पर फिल्म की स्टार कास्ट में अलग ही खुशी और जोश को देखने को मिला. सबको देख कर पता चल रहा था कि वो फिल्म में अपने काम को लेकर काफी खुश हैं. 

आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप
  • 8/12

 आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे थे. खास मौके के लिये ताहिरा और आयुष्मान दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने थे. 
 

स्वरा भाष्कर
  • 9/12

स्वरा भाष्कर पिंक कलर के आउटफिट में पोज देती दिखाई दीं. इवेंट के लिये स्वरा ने काफी सिंपल और क्लासी लुक रखा था जिसमें वो काफी अच्छी लग रहीं थीं. 
 

Advertisement
आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी
  • 10/12

आलिया के साथ अयान मुखर्जी भी 83 की स्टार कास्ट की खुशियों का हिस्सा बनें. स्क्रीनिंग पर वो आलिया भट्ट के साथ पोज देते दिखाई दिये. 

अंगद बेदी, नेहा धूपिया
  • 11/12

इस मौके पर नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ दिखाई दीं. कपल के चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो स्क्रीनिंग पर आने के लिये काफी एक्साइटेड थे. 
 

पंकज त्रिपाठी, मृदुला त्रिपाठी
  • 12/12

PHOTOS: Yogesh Sahi

Advertisement
Advertisement