scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रणवीर सिंह के अतरंगी फैशन की पक्षियों से तुलना, आपने देखीं ये तस्वीरें?

रणवीर स‍िंंह
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. एक्टर के अतरंगी कपड़े हर बार लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहता है. चाहे वो कैजुअल आउट‍िंग हो या फिर एयरपोर्ट लुक, रणवीर के कपड़े हमेशा ही लाइमलाइट में छाए रहते हैं. अब रणवीर सिंह के इन्हीं वार्डरोब कलेक्शन को एक यूजर ने रंग-बिरंगी चिड़‍ियों से तुलना करते हुए मजेदार अंदाज में पेश किया है. इन्हें देख ऐसा लगता है कि रणवीर के कपड़े इन पक्ष‍ियों से प्रेर‍ित है. 
 

रणवीर सिंह
  • 2/11

यूजर ने एक्टर के अलग-अलग लुक को मिलते-जुलते पक्षियों के साथ शेयर किया है. यूजर ने लिखा- 'रणवीर सिंह भारतीय पक्षी की तरह...मुझे ये शख्स पसंद है और उनके प्रयास भी...'. इसके साथ आगे यूजर ने रणवीर की फोटो के साथ हिमालयन मोनल की फोटो साझा की. 
 

रणवीर सिंह
  • 3/11

दूसरी फोटो यलो कलर के शर्ट में रणवीर सिंह की फोटो के साथ ब्लैक हूडेड ओर‍ियोल की फोटो शेयर की. पक्ष‍ियों के रंग के साथ रणवीर के स्टाइल स्टेटमेंट की यह तुलना वाकई दिलचस्प है. 
 

Advertisement
रणवीर सिंह
  • 4/11

आगे तीसरी तस्वीर में रणवीर की तस्वीर के साथ मैरून ओर‍ियोल की फोटो साझा की गई है. फोटो में दोनों के बीच मजेदार समानताएं नजर आएंगी. 
 

रणवीर सिंह
  • 5/11

चौथी तस्वीर रणवीर के ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट शर्ट की है. इसे यूजर ने कॉमन स्टार्ल‍िंग के साथ कम्पेयर किया है. वैसे रणवीर अपनी इस स्टाइल की वजह से काफी चर्चा में रहे थे. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को पोल्का डॉट ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में उस वक्त देखा गया था. 

रणवीर सिंह
  • 6/11

पांचवी फोटो हरे-पीले रंग के इंड‍ियन प‍िटा की है. इस पक्षी के रंग के साथ भी रणवीर के कपड़ों का रंग बिल्कुल मैच करता नजर आ रहा है. रणवीर इस फोटो में फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं. 
 

रणवीर सिंह
  • 7/11

छठीं तस्वीर रणवीर सिंह के ख‍िलजी लुक की है. रणवीर के इस खूंखार लुक की तुलना गिद्ध से की गई है. कई लोगों ने यूजर के इस क्रिएट‍िविटी को मजेदार बताया और जमकर सराहा है. एक यूजर ने लिखा- 'ऑसम...मोनल, स्टार्ल‍िंग और पिटा के बीच फर्क ही नजर नहीं आ रहा था...पिटा पोज के लिए और मोनल कपड़ों के लिए'. 

रणवीर सिंह
  • 8/11

यूजर की यह कलाकारी लोगों को बहुत भा रही है. कुछ अन्य यूजर्स ने भी पक्ष‍ियों से तुलना करते हुए रणवीर की फोटो शेयर की है. एक यूजर ने बर्ड ऑफ पैराडाइज के साथ व्हाइट कपड़ों में रणवीर की फोटो शेयर की है. 
 

रणवीर सिंह
  • 9/11

फिलहाल, एक्टर की ओर से अभी इसपर कोई जवाब नहीं आया है. पर ये जरूर है कि रणवीर के कपड़ों के चर्चे हर जगह हो रही है. यूजर का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. 
 

Advertisement
रणवीर स‍िंंह
  • 10/11

एक्टर अपने ड्रेस‍िंग सेंस को लेकर जिस आत्मविश्वास के साथ नजर आते हैं, वही आत्मविश्वास उनके शब्दों में भी नजर आता है. वे अपने कपड़ों को लेकर हल्के मिजाज में ह्यूमरस जवाब देते कई बार नजर आए हैं. 
 

रणवीर स‍िंंह
  • 11/11

रणवीर आउटफ‍िट्स को लेकर किसी की परवाह नहीं करते. वे अपने कपड़ों में हमेशा कॉन्फ‍िडेंस का चोला भी पहने होते हैं. कई दफा वे खुद ही अपने स्टाइल का मजाक उड़ाते नजर आए हैं. शेर के साथ इस तस्वीर को रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 

Advertisement
Advertisement