scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार्स की अतरंगी फोटोशूट, देखकर भूल जाएंगे रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें

सुनील शेट्टी
  • 1/10

रणवीर सिंह का फोटोशूट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. लेकिन 90 के शूट देखें तो आपको हैरानी होगी. उस दौर में ये तस्वीरें वायरल हुई थीं लेकिन आज इन्हें देखना काफी फनी है.  सुनील शेट्टी ने अपने इस शूट में कमर दिखाकर किलर पोज दिया था.  

शक्ति कपूर
  • 2/10

क्या जो हम सोच रहे हैं, वही आप भी तो नहीं सोच रहे? हां भई, आखिर श्रद्धा कपूर के पापाजी शक्ति कपूर ये लेपर्ड प्रिंट के रैप राउन टाइप कपड़े में क्या पोज कर रहे हैं. ऊपर से उसी का साफा भी बांधा हुआ है. 

मिथुन चक्रवर्ती
  • 3/10

मिथुन चक्रवर्ती का ये पोस्टर देखकर आप भी उनकी तरह जरूर कहेंगे, क्या बात...क्या बात...क्या बात!

Advertisement
अदिति गोवित्रीकर और जॉन अब्राहम
  • 4/10

जब जॉन अब्राहम ने सब्ज‍ियों को पहनकर दिया नया मैसेज, इस शूट को कैसे भूल सकता है कोई. 

करिश्मा कपूर, अक्षय खन्ना
  • 5/10

करिश्मा कपूर खड़ी हैं पोज दे रही हैं. बहुत स्टाइल में, बाल खुले हैं, क्रॉप टॉप पहना है. ठीक है, लेकिन ये नीचे अक्षय खन्ना क्या कर रहे हैं. 

सुष्मिता सेन, अजय देवगन
  • 6/10

सुष्मिता सेन, अजय देवगन की ये तस्वीर उन दिनों में काफी चर्चा में रही थी. 

करिश्मा कपूर, अक्षय कुमार
  • 7/10

चलिए इस फोटो में दिए पोज को थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं. अक्षय कुमार अपनी खुमारी में पोज दे रहे हैं, करिश्मा उन्हें पकड़े हुए हैं. 

अक्षय कुमार
  • 8/10

फैशन की दुनिया में जहां आज स्टार्स चेस्ट शेव करना पसंद करते हैं. वहीं अक्षय कुमार ने एक वक्त ऐसा शूट कराया था. वैसे ये उस वक्त कोई डेयरिंग काम नहीं था. क्योंकि तब अनिल कपूर, अक्षय कुमार अपने बालों वाले सीने के चलते काफी चर्चा में रहते थे. 

गोविंदा और जूही चावला
  • 9/10

गोविंदा संग जूही चावला का ये शूट काफी शानदार है. दोनों के आउटफि‍ट देखकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी.      

Advertisement
बॉलीवुड एक्टर्स के फनी फोटोज
  • 10/10

फराह खान का ये शूट काफी सेंशुअस है. फिलहाल ये ऐसे कई शूट बॉलीवुड में होते रहे हैं. लेकिन इन दिनों रणवीर सिंंह के शूट पर हंगामा बरपा है.   

 

(Photos Courtesy: Instagram)

Advertisement
Advertisement