रणवीर सिंह का फोटोशूट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. लेकिन 90 के शूट देखें तो आपको हैरानी होगी. उस दौर में ये तस्वीरें वायरल हुई थीं लेकिन आज इन्हें देखना काफी फनी है. सुनील शेट्टी ने अपने इस शूट में कमर दिखाकर किलर पोज दिया था.
क्या जो हम सोच रहे हैं, वही आप भी तो नहीं सोच रहे? हां भई, आखिर श्रद्धा कपूर के पापाजी शक्ति कपूर ये लेपर्ड प्रिंट के रैप राउन टाइप कपड़े में क्या पोज कर रहे हैं. ऊपर से उसी का साफा भी बांधा हुआ है.
करिश्मा कपूर खड़ी हैं पोज दे रही हैं. बहुत स्टाइल में, बाल खुले हैं, क्रॉप टॉप पहना है. ठीक है, लेकिन ये नीचे अक्षय खन्ना क्या कर रहे हैं.
चलिए इस फोटो में दिए पोज को थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं. अक्षय कुमार अपनी खुमारी में पोज दे रहे हैं, करिश्मा उन्हें पकड़े हुए हैं.
फैशन की दुनिया में जहां आज स्टार्स चेस्ट शेव करना पसंद करते हैं. वहीं अक्षय कुमार ने एक वक्त ऐसा शूट कराया था. वैसे ये उस वक्त कोई डेयरिंग काम नहीं था. क्योंकि तब अनिल कपूर, अक्षय कुमार अपने बालों वाले सीने के चलते काफी चर्चा में रहते थे.
गोविंदा संग जूही चावला का ये शूट काफी शानदार है. दोनों के आउटफिट देखकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी.