डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस राशा थडानी हर तरफ से लोगों की तारीफें बटोर रही हैं.
Photo Credit: @rashathadani
फिल्म में उनके काम की हर तरफ वाहवाही हो रही है. उनका गाना 'ऊई अम्मा' उनके डांस और एक्सप्रेशन के बदौलत सुपरहिट साबित हुआ था.
Photo Credit: @rashathadani
फिल्म में राशा की एक्टिंग उनके किरदार के हिसाब से क्रिटिक्स को पसंद आई थी. उन्होंने एक जमींदार की बेटी का रोल निभाया था जिसमें एक्टर पीयूष मिश्रा उनके पिता बने थे.
Photo Credit: @rashathadani
हाल ही में राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की जिसे देख लोगों ने फिल्म में उनकी मेहनत को सराहा और अब उन्हें खूब सारा प्यार भी दे रहे हैं.
Photo Credit: @rashathadani
फिल्म में राशा, अमन देवगन के साथ रोमांस करती नजर आई हैं. उनकी जोड़ी लोगों को काफी फ्रेश लगी और उनका रोमांस काफी क्यूट है.
Photo Credit: @rashathadani
राशा ने फिल्म के हर सीन में अपना अलग लुक रखा. कभी वो स्टाइलिश बूट्स में नजर आईं, तो कभी उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस पहनकर लोगों को इंप्रेस किया.
Photo Credit: @rashathadani
राशा के साथ फिल्म में अजय देवगन भी एक एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आए थे. इसके अलावा घोड़े संग अजय और अमन देवगन की जुगलबंदी को भी पसंद किया गया.
Photo Credit: @rashathadani