रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी महज 19 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. न्यूकमर एक्ट्रेस की पहली फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो गई है, जिसका नाम 'आजाद' है. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन हैं.
19 साल की राशा थडानी अपनी पहली फिल्म के रिलीज होनी की खुशियां मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट्स की ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस को अपने हीरो अमन, डायरेक्टर अभिषेक कपूर और अन्य लोगों के साथ देखा जा सकता है.
राशा थडानी ने फिल्म 'आजाद' की अपनी पूरी जर्नी को शेयर किया है. फिल्म के मुहूर्त से लेकर ठंडी रातों में शूटिंग, मौज-मस्ती करते हुए डबिंग और अलग-अलग जगहों पर लगे सेट्स की झलक राशा ने अपनी पोस्ट में दी है.
एक तस्वीर में एक्ट्रेस को अमन देवगन के साथ भगवान कृष्ण के दर्शन करते देखा जा सकता है. दोनों भगवान के सामने हाथ जोड़े और सिर झुकाए खड़े उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं.
फिल्म 'आजाद' के सेट पर ही राशा थडानी ने अपना 19वां जन्मदिन भी मनाया था. उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक कपूर और एक्टर अमन देवगन के साथ अपने बर्थडे केक को काटा था. इससे जुड़ी वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर की है.
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बस हो गया. वो दिन आखिरकार आ गया है. इस फिल्म की शूटिंग करना मेरी जिंदगी के बेस्ट हिस्से में से एक है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे ये खूबसूरत कहानी आप सभी के साथ शेयर करने का मौका मिल रहा है. आजाद कल सिनेमाघरों में आ गई है.'
फिल्म 'आजाद' के स्पेशल ऑफर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 17 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को आप महज 112 रुपये में देख सकेंगे. इस इन पीवीआर सिनेमा, सिनेमा लवर्स डे मना रहा है. ऐसे में 'आजाद' समेत 'इमरजेंसी', 'वुल्फ मैन' और अन्य फिल्में आप 112 रुपये में देख सकते हैं.
राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. इसमें अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.