scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

19 साल की हैं 'ऊई अम्मा' वाली राशा थडानी, इतनी कम उम्र में पूरे किए 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Rasha Thadani
  • 1/8

बॉलीवुड फिल्म 'आजाद' से अपना डेब्यू कर चुकीं एक्ट्रेस राशा थडानी के चर्चे हर तरफ हैं. फिल्म में उनका काम सभी को बहुत पसंद आया था. उनका गाना 'ऊई अम्मा' आज भी सुपरहिट चल रहा है. अब अपनी फिल्म के बाद, वो लोगों को अपने एक अनोखे कारनामे से चौंका रही हैं.

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Rasha Thadani
  • 2/8

हाल ही में राशा नागेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचीं जहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए. वो अपनी मां रवीना टंडन के साथ दर्शन करने पहुंचीं. इस बीच राशा ने बताया कि नागेश्वर मंदिर उनका 12वां ज्योतिर्लिंग था.

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Rasha Thadani
  • 3/8

राशा ने बीते कुछ साल में ही ये यात्रा शुरू की थी. राशा के ल‍िए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाना बड़े सौभाग्य की बात है. वो कई बार अपना स्प्र‍िचुअल साइड सोशल मीड‍िया पर शेयर कर चुकी हैं. 

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Advertisement
Rasha Thadani
  • 4/8

राशा ने सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन अपनी मां के साथ ही किए हैं जिसकी झलक वो अपने सोशल मीडिया पर भी दिखाती रहती हैं.

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Rasha Thadani
  • 5/8

राशा काफी धार्मिक हैं, उन्होंने अपने हाथों में कई सारे काले धागे भी पहने हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके हाथों में 11 काले धागे हैं जो वो सभी 11 ज्योतिर्लिंगों से लेकर आई थीं.

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Rasha Thadani
  • 6/8

अब राशा ने सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन सिर्फ 19 साल की उम्र में पूरे कर डाले हैं. उनके फैंस उनकी शिव भक्ति की खूब जमकर सराहना भी करते नजर आ रहे हैं. 

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Rasha Thadani
  • 7/8

ऐसी मान्यता है कि भारत के अंदर 12 जगहों पर शिव जी ज्योति स्वरूप में विराजमान हैं, जिस वजह से उन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. 

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani
 

Rasha Thadani
  • 8/8

उन 12 ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर (घृष्णेश्वर) शामिल हैं.

Photo Credit: Instagram/ @rashathadani

Advertisement
Advertisement