मिर्जापुर वेब सीरीज में जहां कालीन भईया के किरदार में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार अभिनय से छाप छोड़ी, वहीं उनकी पत्नी के बीना त्रिपाठी के किरदार में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी कमाल की रहीं. मिर्जापुर 1 और मिर्जापुर 2 में अपने दमदार अंदाज में रसिका ने अपनी अलग पहचान तो बनाई ही लेकिन इस किरदार से पहले भी उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किए हैं. आज 17 जनवरी को रसिका के बर्थडे पर आइए जानें उनके उन 7 प्रोजेक्ट्स और उनमें उनके किरदारों के बारे में.
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म हामिद में रसिका दुग्गल ने इसरत का कैरेक्टर प्ले किया था. वे हामिद की मां के रोल में थीं. उन्होंने एक मां के रोल में एक बेहतरीन चित्रण पेश किया. इस फिल्म के लिए उन्हें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.
2009 में रिलीज हुई सीरीज पाउडर में रसिका दुग्गल रति के कैरेक्टर में नजर आई थीं. इस रोल में रसिका ने शानदार परफॉर्मेंस दी. अपने छोटे से कैरेक्टर के बावजूद वे लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं.
ए सूटेबल बॉय वेब सीरीज इंटरनेशनल लेवल पर लोगों के बीच अपनी पहचान रचाता है. इस सीरीज में रसिका ने सविता कपूर का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से शो में अपनी अलग पहचान बनाई.
एमी अवॉर्ड विनिंग नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में रसिका दुग्गल ने आईपीएस ट्रेनी नीति सिंह का रोल प्ले किया था. उन्होंने इस कैरेक्टर में खुद को पूरी तरह से ढाला और किरदार को शानदार तरीके से पेश किया.
मंटो मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी. भले ही फिल्म के मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे लेकिन रसिका ने उनकी पत्नी साफिया के किरदार के साथ पूरा न्याय किया. वे फिल्म में कम नजर आईं लेकिन जहां भी नजर आईं उन्होंने लोगों का ध्यान जरूर खींचा.
अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म चटनी है में टिस्का चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं. रसिका ने इसमें एक सपोर्टिंग किरदार निभाया पर बेहतरीन निभाया. उनकी एक्टिंग ने छोटे से स्क्रीन स्पेस में भी कमाल कर दिखाया.
अब आते हैं रसिका दुग्गल के सबसे लेटेस्ट किरदार पर. उन्हें मिर्जापुर वेब सीरीज में अपने बीना त्रिपाठी के रोल के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, कुलभूषण खरबंदा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी में रसिका अलग ही नजर आईं. उन्होंने जिस तरह से अपने किरदार को पर्दे पर उतारा वह उनके रोल के अब तक के बेस्ट कैरेक्टर्स में गिना जाता है.