एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और बॉलीवुड डायरेक्टर रवि टंडन का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. पिता के निधन की जानकारी रवीना ने सोशल मीडिया के जरिए दी और उनके साथ की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं.
रवीना टंडन की कुछ लेटेस्ट फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें वे पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस जाती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने हाथ में मटका लिया है, जिसमें से धुआं निकल रहा.
रवीना टंडन के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना के मद्देनजर ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए. इसके अलावा कोरोना को लेकर प्रॉपर प्रिकॉशन्स भी रखा गया. किस वजह से रवीना के पिता की डेथ हुई इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रवीना टंडन ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी. इस दुख के क्षणों में उनके घर कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे. इसमें सुचित्रा पिल्लई, फराह खान, रिद्धिमा पंडित और रोहिनी अय्यर नजर आईं.
रवीना टंडन ने पिता संग 3 फोटोज शेयर कीं और इंस्टाग्राम पर ये दुखद खबर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- आप हमारे साथ हमेशा चलते रहेंगे. मैं आपके साथ हमेशा रहूंगी. मैं आपको कभी भी नहीं जाने दूंगी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा.
कई सारे फैंस और सेलेब्स ने रवीना का ढांढस बांधा. एक्ट्रेस नीलम कोठारी, पूजा मखीजा, जूही चावला, भावना सौम्या, शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद, नम्रता सिरोडकर और चंकी पांडे ने डायरेक्टर रवि टंडन को श्रद्धांजलि दी.
रवि टंडन की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर काम किया. उन्होंने अनहोनी, मजबूर, खेल खेल में, चोर हो तो ऐसा, झूठा कहीं का, वक्त की दीवार, खुद्दार, एक मैं और एक तू, राही बदल गए और नजराना जैसी मूवीज में काम किया. रवि का निधन 11 फरवरी को दोपहर में उनके निवास स्थल पर हुआ.