scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शॉर्ट ड्रेस में छाईं रवीना टंडन की बेटी, पर मलाइका अरोड़ा- उर्मिला मातोंडकर ने लूटी लाइमलाइट, लगीं ग्लैमरस

राशा थडानी
  • 1/8

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने पिछले महीने ही फिल्म 'आजाद' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. राशा शानदार एक्टिंग और किलर डांस मूव्ज के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज से भी फैंस का दिल जीत रही हैं. 
 

राशा थडानी
  • 2/8

हाल ही में राशा बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इवेंट में शामिल हुईं. इवेंट में राशा ने अपने किलर लुक से हर किसी को क्रेजी कर दिया. 

राशा थडानी
  • 3/8

राशा ने इवेंट से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में राशा स्टनिंग लगीं. उनकी ड्रेस पर सिल्वर सीक्वेंस और स्टोन का वर्क हुआ है. खूबसूरत ड्रेस संग राशा ने मैचिंग सिल्वर हील्स कैरी की हैं. 

Advertisement
राशा थडानी
  • 4/8

ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में राशा का इलेक्ट्रिफाइंग लुक देखने लायक है. सिजलिंग लुक में उन्होंने कई अलग-अलग पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. 

राशा थडानी
  • 5/8

राशा के अलावा इवेंट में बॉलीवुड की फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा भी रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंचीं. रेड ड्रेस संग मलाइका ने बालों को साइड पार्टेड के साथ ओपन ही रखा. बोल्ड लिप्स, स्मोकी आई मेकअप में मलाइका हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं. 

उर्मिला मातोंडकर
  • 6/8

मनीष मल्होत्रा के इवेंट में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. ऑफ शोल्डर कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज संग उर्मिला ने खास अंदाज में व्हाइट साड़ी को स्टाइल किया.
 

उर्मिला मातोंडकर
  • 7/8

स्लीक पोनीटेल, न्यूड मेकअप संग उर्मिला के ग्लैमरस लुक पर हर किसी की निगाहें अटक गईं. वो इस लुक में गॉर्जियस लगीं. फैंस कमेंट सेक्शन में उर्मिला की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. वैसे आपको सबसे अच्छा लुक किसका लगा?

राशा थडानी
  • 8/8

(Photos Credit: Rasha Thadani Instagram)

Advertisement
Advertisement