फिल्म सूर्यवंशी के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' ने तहलका मचा रखा है. हर तरफ इस रिमिक्स गाने की चर्चा हो रही है. गाने के साथ साथ इसमें सिल्वर साड़ी पहनी कटरीना कैफ के सेंसुअश स्टाइल भी लोगों के बीच गॉसिप का विषय बना हुआ है. लेकिन कई लोगों का कहना है कि इस गाने के ओरिजिनल वर्जन में रवीना टंडन ने येलो साड़ी में जो जलवा बिखेरा था, उसकी बराबरी कोई भी नहीं कर सकता है.
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने मोहरा फिल्म में अक्षय कुमार के साथ येलो साड़ी पहनकर टिप टिप बरसा पानी के ओरिजिनल गाने में परफॉर्म किया था. इस गाने के बाद रवीना और अक्षय की जोड़ी को काफी हॉट कपल भी कहा जाने लगा था.
कटरीना कैफ
सूर्यवंशी फिल्म में टिप टिप बरसा पानी गाने में कटरीना कैफ ने सिल्वर शिमरी शेड की साड़ी पहनी है. सिल्वर साड़ी के शाइनी लुक में उन्होंने बरसात के सीक्वेंस में भी आग लगा दी है. उनका यह सिजलिंग लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने फिल्म दे दना दन में अक्षय कुमार के साथ गले लग जा सॉन्ग में भी यलो साड़ी में सिजलिंग परफॉर्मेंस दी थी. दोनों ने भीगते हुए इस सीक्वेंस को पूरा किया था. इस गाने में उनकी जोड़ी ने तहलका मचा दिया था.
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने यलो साड़ी में अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज, गले में मैचिंग चोकरपीस और प्लेन साड़ी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'टिप टिप बरसा पानी'.
करीना कपूर
करीना कपूर ने बॉडीगार्ड फिल्म के गाने तेरी मेरी प्रेम कहानी में यलो साड़ी में गजब का लुक पेश किया था. अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के साथ ही करीना ने यलो साड़ी में सलमान के साथ अपनी केमिस्ट्री को एकदम परफेक्ट बनाया था.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने एक दफा यलो साड़ी में रवीना टंडन का लुक कॉपी किया था. उन्होंने इस साड़ी लुक में नेवी का कैप भी पहना था. वे अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम को प्रमोट कर रही थीं.