scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही रेमो डिसूजा का जोरदार स्वागत, देखें Video

रेमो डिसूजा
  • 1/7

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. अब बताया जा रहा है कि कोरोयिग्राफर की तबीयत पहले से काफी बेहतर है.
 

रेमो डिसूजा
  • 2/7

रेमो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए खुद बताया है कि अब वे ठीक हैं. उन्होंने अपने तमाम फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया है. हमेशा की तरह इस बार भी रेमो ने एक खास वीडियो के जरिए ये संदेश फैन्स तक पहुंचाया है.

रेमो डिसूजा
  • 3/7

सोशल मीडिया पर रेमो ने एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रेमो का जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया है. कई सारे गुब्बारों के जरिए उनका वेलकम हुआ है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

Advertisement
रेमो डिसूजा
  • 4/7

वीडियो में गणपति बप्पा का गाना भी चल रहा है और एक्टर डांस के जरिए बता रहे हैं कि अब वे फिट हैं. वे लिखते हैं- सभी के प्यार और दुआओं के लिए दिल से शु्क्रिया. मेरे तमाम दोस्तों को भी शुक्रिया.

रेमो डिसूजा
  • 5/7

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. रेमो की डिस्चार्ज वाली खबर सभी को खुश कर रही है. हर कोई उन्हें अब बस बिल्कुल फिट एंड फाइन  देखना चाहता है.

रेमो डिसूजा
  • 6/7

वैसे रेमो जब अस्पताल में एडमिट थे, तब उनके दोस्त धर्मेश, पुनीत का काफी साथ रहा था. धर्मेश ने तो कई मौकों पर खुद आगे आकर कोरियोग्राफर का हेल्थ अपडेट दिया था.

रेमो डिसूजा
  • 7/7

सोशल  मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें रेमो थोड़े कमजोर दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में वे अभी तुरंत तो काम पर नहीं लौटने वाले हैं. वे कुछ दिनों के आराम के बाद ही फिर अपने काम पर लगेंगे.

Credit- Remo Instagram

Advertisement
Advertisement