scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो, देख कर रह जाएंगे दंग

रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 1/10

कोर‍ियाग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने अपनी पत्नी Lizelle डिसूजा की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर की हैं. Lizelle का यह ट्रांसफॉर्मेशन देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. रेमो द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने अपनी पत्नी के पुराने और वर्तमान लुक्स दिखाए हैं, जो कि हैरान कर देने वाले हैं. 

रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 2/10

रेमो ने पत्नी के वेट लॉस जर्नी की तारीफ की है. उन्होंने लिखा- 'यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारी मेहनत लगती है, पर सबसे बड़ी जंग खुद से होती है और मैंने @lizelleremodsouza  को यह जंग लड़ते और नामुमक‍िन चीज को मुमक‍िन करते देखा है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle
  • 3/10

'मैं हमेशा कहता था कि ये तुम्हारे दिमाग में है, तुम्हें खुद को मजबूत बनाना होगा और Liz तुमने ये कर दिखाया. तुमपर मुझे नाज है, तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, तुमसे मुझे प्रेरणा मिलती है, लव यू'. 

Advertisement
रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 4/10

दोनों ही तस्वीरों में Lizelle बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. जहां एक ओर ट्रेड‍िशनल वियर में वे काफी हेल्दी नजर आ रही हैं, वहीं उनकी प्रेजेंट फोटो में वे वेस्टर्न आउटफ‍िट को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. उनका ये जबरदस्त बदलाव खूब सराहना बटोर रहा है. 

रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 5/10

वरुण धवन ने Lizelle की तारीफ में लिखा- 'Wow Lizzz'. आमिर अली लिखते हैं- 'बहुत शानदार Lizz..बहुत नाज है तुमपर'. जय भानुशाली, साक‍िब सलीम, माही विज समेत फैंस ने भी Lizelle के वेट लॉस जर्नी के तारीफों के पुल बांधे हैं. 

रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 6/10

रेमो की पत्नी Lizelle ने भी इस फोटो को शेयर कर अपने वेल विशर्स और दोस्तों का शुक्र‍िया अदा किया है. वे लिखती हैं- 'Awwww आई लव यू, आप सही हैं कि ये सब बस हमारे दिमाग में है...आपके प्यार के बिना ये मुमक‍िन नहीं था. @praveen_nair और @maaheknair मैं अभी भी अपने वजन पर काम कर रही हूं'. 

रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 7/10

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में अपनी ट्रेनर और रेमो को हमेशा प्रोत्साह‍ित करने के लिए धन्यवाद दिया है. वाकई Lizelle का यह ट्रांसफॉर्मेशन काबिले-तारीफ है. यूजर्स ने वेट लॉस के प्रति उनके कमिटमेंट और अनुशासन को सलाम किया है. 

रेमो डिसूजा अपनी पत्नी Lizelle के साथ
  • 8/10

Lizelle पिछले काफी समय से अपनी बॉडी पर काम कर रही हैं. वे हैवी वर्कआउट्स करती हैं जिसकी तस्वीरें और वीड‍ियोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. 

रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle
  • 9/10

पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर लिखा था- 'संरक्षण, कड़ी मेहनत और न‍िष्ठा कारनामे कर सकती है. और अब मुझे इसपर यकीन होने लगा है. साइज 20 से साइज 8 हो चुका है अब तक और अभी और भी आगे जाना है. जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और जिन्होंने नहीं भी किया, उन सभी को थैंक्यू.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Liz (@lizelleremodsouza)

Advertisement
रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle
  • 10/10

Photos: @remodsouza_official/@lizelledremodsouza_official 

Advertisement
Advertisement