scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'सुशांत ने ड्रग्स छोड़ने का वादा किया है', रिया-श्रुति मोदी की वॉट्सऐप मैसेज

रिया चक्रवर्ती
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी नाम के शख्स के बीच बातचीत सामने आई थी जिसमें हैश की बात की गई थी. हालांकि रिया और सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी की चैट में बड़ी बात सामने आई है.
 

रिया चक्रवर्ती
  • 2/7

श्रुति मोदी ने रिया से बातचीत में लिखा - आज सुबह वो रो रहा था और उसने सिद्धू को भी घर जाने के लिए कहा था. उन्होंने आगे कहा कि देखो अगर उसे डीआईडी है तो डॉक्टर्स से कहकर उसके लिए सही दवाईयां लो. वो कह रहा था कि तुम सब उसका इतना ख्याल रख रहे हो और समय पर उसे दवाई दे रहे हो इसके बावजूद वो ठीक नहीं हो पा रहा है. 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/7

मैसेज में आगे ल‍िखा, उसे गांजा पूरी तरह से छोड़ना होगा और उसने कहा है कि वो कल से इसे पीना छोड़ चुका है. उन्होंने कहा कि वो अब सो चुका है और मैं भी जा रही हूं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/7

इसके बाद श्रुति ने लिखा- मॉर्निंग में साहिल को आरोग्यनिधि जाना है ना? इस पर र‍िया ने रिएक्ट करते हुए हामी भरी. 

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/7

 इससे पहले आजतक के पास रिया के फोन चैट की एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई थी जिसके मुताबिक 17 अप्रैल को उसे मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है. मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है.

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/7

25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज में लिखा था- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो...इसकी किक आने में 30 से 40 मिनट लगेगा. ये वो मैसेज हैं जिन्हें डिलीट किया गया है. अब इनके सामने आने के बाद सुशांत केस में नया मोड़ आता नजर आ रहा है.

हालांकि बाद में रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 7/7


अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी सुशांत केस की जांच में शामिल होने वाला है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आजतक को बताया कि एनसीबी भी सुशांत केस की जांच शुरू कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने एनसीबी को चिट्टी लिखी है और कहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे.

Advertisement
Advertisement