scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मीडिया की धक्का मुक्की के बीच एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, Photos

रिया चक्रवर्ती
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ सीबीआई जांच में लगी हुई है. वहीं ड्रग्स का एंगल बड़ा होकर एक अहम हिस्सा बन गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है. ऐसे में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह से फंस गई हैं. आज एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए रिया पहुंची हैं. हम आपको दिखा रहे हैं उनकी फोटोज.
 

रिया चक्रवर्ती
  • 2/7

एनसीबी दफ्तर के बाहर रिया चक्रवर्ती के आने के बाद मीडिया का जमावड़ा लग गया था. रिया चारों तरफ से मीडिया के कैमरा से घिरी हुई थीं. रिया से एनसीबी ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर रही है. रिया के भाई शोविक को शनिवार को पूछताछ के लिए एनसीबी ने बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि रिया को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/7

बता दें कि रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को शनिवार को कोर्ट के सामने पेश किया था और कोर्ट ने रिमांड का फैसला सुनाया था. एनसीबी की कस्टडी में शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 9 सितम्बर तक रखा जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. 
 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/7

रिया से चार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. रिया के सामने शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को बैठाकर उनसे पूछताछ हो रही है. शनिवार शाम को सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया गया था. आज रिया का सामना उनसे भी करवाया गया है. रिया चक्रवर्ती शुरू से ड्रग्स को लेकर कहती आ रही हैं कि वे ड्रग्स नहीं लेतीं और ना लिए हैं. हालांकि उनकी भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत, अपनी दोस्त सिमोन संग की गई व्हाट्सएप चैट कुछ और ही बयां करती है.
 

रिया चक्रवर्ती
  • 5/7

इन्हीं व्हाट्सएप चैट को लेकर एनसीबी रिया से पूछताछ कर रही है. रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी गई है. एनसीबी ने रिया से पूछा कि वो क्या कोई दवा लेती है. अगर रिया कोई दवाओं का सेवन करती है तो कौन सी है. कोई डॉक्टरी सलाह पर आप ये दवाएं ले रही है या औऱ कौन सी दवाएं ले रही है. ऐसी जानकारी रिया से मांगी गई है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/7

व्हाट्सएप चैट से ही सामने आया था कि रिया ने लोगों से ड्रग्स की खरीद और सप्लाई किया था. इसके साथ ही ये बात का शक भी जताया जा रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थीं. सुशांत के परिवार ने रिया पर ये इल्जाम भी लगाया है.  NCB की टीम ने आज रिया के घर पहुंचकर उन्हें समन दिया था. NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा रही है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 7/7

NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. रिया चक्रवर्ती को आज सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था. मुंबई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा, रिया से पूछताछ की टीम को लीड कर रहे हैं. NCB सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरोपियों के क्रोस एक्जामिनेशन पर निर्भर करेगी रिया की गिरफ्तारी. माना जा रहा है कि आज पूरा दिन पूछताछ चलने वाली है. 
 

Photos- Yogen Shah

Advertisement
Advertisement