scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रिया चक्रवर्ती को कैसे पता चला सुशांत का डिप्रेसिव होना? खुद एक्ट्रेस ने बताया

रिया चक्रवर्ती
  • 1/10

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह की मौत मामले में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. रिया ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात यूरोप ट्रिप के दौरान पता चली थी. 

रिया चक्रवर्ती
  • 2/10

रिया ने दावा किय कि यूरोप ट्रिप के दौरान सुशांत का अलग बर्ताव देखने को मिला था. सुशांत ने इस ट्रिप के दौरान खुलासा किया था कि 2013 में उनके साथ एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था. जानते हैं रिया की कहानी उनकी जुबानी.

रिया चक्रवर्ती
  • 3/10

रिया ने कहा- यूरोप ट्रिप पर जाने के दिन सुशांत ने बोला कि उसे फ्लाइट में बैठने से क्लोसटोफोबिया है. उसके लिए वो दवाई लेता है. जिसका नाम है मोडाफिनील. उसके पास को दवाई हमेशा रहती थी. उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई ले ली थी.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/10

वहां पहुंचकर पहले हम पैरिस लैंड हुए. वहां तीन दिन तक सुशांत कमरे से नहीं निकले. मुझे लगा कि क्या हुआ. हम काफी एक्साइटेड थे कि सुशांत को फन साइड देखेंगे. लेकिन वो रूम से नहीं निकला, फिर हम स्विटजरलैंड गए. वहां सुशांत काफी खुश थे उनकी एनर्जी सही थी. 

रिया चक्रवर्ती
  • 5/10


फिर हम इटली गए. वहां हम गोथिक होटल में ठहरे. हमारे कमरे में डोम टाइप स्ट्रक्चर था. उसमें अतरंगी तस्वीरें थीं. मुझे डर लगा लेकिन सुशांत ने कहा ठीक है. उस रात सुशांत सो नहीं सका. उसने कहा यहां पर कुछ है तो हमने कहा कि यह बस भ्रम है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/10

फिर हमने कहा चेकआउट करते हैं. लेकिन सुशांत नहीं माने. फिर सुशांत की और हालत खराब हुई. तब सुशांत ने बताया था कि 2013 में उनके साथ एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था. तब वे साइकेस्ट्रिस्ट को मिले जिसने उन्हें खास दवाई दी थी. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 7/10

इसके बाद फिर वो ठीक हो गए थे. मगर बीच में सुशांत को एंजाइटी अटैक होते थे. यूरोप ट्रिप में सुशांत ज्यादा डिप्रेसड हो गए थे. इसलिए बीच में हमें ट्रिप छोटा कर वापस भारत आना पड़ा.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 8/10

रिया चक्रवर्ती ने कहा- अगर आपका पार्टनर ठीक महसूस नहीं कर रहा है तो आप क्या करोगे आप वापस आ जाओगे. 

रिया चक्रवर्ती
  • 9/10


रिया ने बताया कि सुशांत किंग साइज जीता था. उन्होंने कहा- मुझसे पहले भी सुशांत 6 लड़कों के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गया और 70 लाख खर्चे थे. वो प्राइवेट जेट साथ में ले गया था. वे स्टार की तरह जीता था. मैं सुशांत के पैसे पर नहीं जी रही थी.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती-सुशांत
  • 10/10


रिया ने ये भी बताया कि यूरोप ट्रिप में उनके भाई शोविक सुशांत के कहने पर आए थे. दोनों के बॉन्ड पर रिया ने बताया- शोविक और सुशांत के बीच काफी प्रेम था. कभी हम मजाक करते थे कि शोविक मेरी सौतन है. हम तीनों ने साथ में कंपनी शुरू की थी.

Advertisement
Advertisement