सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए आज एक साल पूरा हो चुका है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेन्ट में मृत पाया गया था. आज का दिन सुशांत के करीबियों और दुनियाभर के उनके फैंस के लिए दर्दभरा है. सुशांत की मौत से पहले उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है.
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ खींची एक सेल्फी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस फोटो में दोनों खुश नजर आ रहे हैं. रिया ने अपने कैप्शन में बताया है कि कैसे उन्हें आज भी नहीं लगता कि सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं. उन्हें विश्वास है कि आज भी सुशांत उन्हें चांद से देख रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती ने लिखा, 'एक भी लम्हा ऐसा नहीं होता जिसमें मुझे यह विश्वास होता हो कि तुम अब यहां नहीं हो. कहते हैं समय के साथ सबकुछ बेहतर हो जाता है. लेकिन तुम मेरा समय और मेरा सबकुछ थे. मुझे पता है अब तुम मेरे गार्डियन एंगल हो - चांद से मुझे अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो.
रिया चक्रवर्ती ने आगे लिखा, 'मैं रोज तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम मुझे पिक करने आओगे. मैं हर जगह तुम्हें ढूंढती हूं - मुझे पता है तुम मेरे साथ यहीं हो. मैं रोज टूट जाती हूं, फिर मुझे तुम्हारा यह कहना याद आता है - तुम यह कर सकती हो बेबू. जितनी बार मैं तुम्हारे यहां ना होने के बारे में सोचती हूं ढेरों भावनाएं मेरे शरीर से उठती हैं. यह लिखते हुए मेरा दिल दुखता है, कुछ भी महसूस करने में मेरा दिल दुखता है.'
रिया ने अपने बात को खत्म करते हुए लिखा, 'तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है. तुम जिंदगी का मतलब अपने साथ ले गए. यह खोखलापन कभी नहीं भर सकता. तुम्हारे बिना मैं स्थिर खड़ी हूं. मेरे प्यार सनशाइन बॉय, मैं बाड़ा करती हूं तुम्हें रोज मालपुआ दूंगी और दुनिया की सारी क्वांटम फिजिक्स की किताबें पढ़ लूंगी - प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ. मैं तुम्हें मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार. बेबू और पुटपुट फॉरएवर.'
बता दें कि 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने, उनके पैसे लूटने संग अन्य इल्जाम लगाए थे. सुशांत के मामले में ड्रग्स का कनेक्शन भी सामने आया था, जिसमें चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था.
इस मामले में रिया चक्रवर्ती एक महीने तक जेल में रही थीं. उनके छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. सुशांत के परिवार का कहना था कि रिया उन्हें सबकी से दूर कर रही थीं और उन्होंने सुशांत के साथ के स्टाफ को भी बदल दिया था. हालांकि रिया ने इन बातों को नकार दिया था.
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत लगभग दो सालों से साथ थे. रिया और सुशांत एक ही घर में रहा करते थे. हालांकि सुशांत की मौत के समय रिया उनके साथ अपार्टमेंट में नहीं थीं. वह सुशांत संग अनबन के चलते अपने परिवार के साथ दूसरे के घर में रह रही थीं.
खबर थी कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत साथ में फिल्म करने वाले थे. इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी को करना था. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाया था. इसके बाद सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.