scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिशा सालियान की मौत का सुशांत से कोई कनेक्शन? रिया बोलीं- सिर्फ एक बार मिली

रिया चक्रवर्ती
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिशा सालियान का नाम कई बारा आया है. ऐसा कई बार कहा गया है कि दिशा सालियान की मौत का कनेक्शन सुशांत केस से है. मुंबई पुलिस ने जरूर इस कनेक्शन को गलत बताया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें देखने को मिल रही हैं.
 

रिया चक्रवर्ती
  • 2/7

अब रिया चक्रवर्ती ने दिशा सालियान के बारे में बताया है. उन्होंने माना है कि वे दिशा से मिली थी. वे कहती हैं- मैं दिशा से सिर्फ एक बार मिली थी, वो भी सुशांत के कॉर्टर रोड वाले घर पर.

रिया चक्रवर्ती
  • 3/7

इंटरव्यू में रिया ने जोर देकर कहा है कि उस मुलाकात के अलावा वे कभी भी दिशा से नहीं मिली थीं. पहली मुलाकात के बारे में रिया बताती हैं- दिशा जब सुशांत संग काम शुरू करने जा रही थीं, तब मैंने उन से 10 मिनट की मुलाकात की थी. लेकिन उस मुलाकात के बाद लॉकडाउन लग गया था, इसलिए ये बताना मुश्किल है कि सुशांत ने भी बाद में दिशा से कितनी बात की होगी.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/7

वहीं रिया ने बताया कि दिशा सालियान इसी साल मार्च में सुशांत की मैनेजर बनी थीं. इससे पहले श्रुति मोदी ये काम देख रही थीं. लेकिन क्योंकि श्रुति का पैर टूट गया था, इसलिए सुशांत ने ही उन्हें ब्रेक पर जाने को कहा था. सैम्युल को भी उन्होंने ब्रेक पर भेजा था.

दिशा सालियान
  • 5/7

अब रिया ने एक बड़ी बात बोली है. उन पर जरूर ये आरोप लगा है कि वे सुशांत के स्टाफ को बदला करती थीं, लेकिन रिया का कहना है कि सुशांत लोगों को निकालते रहते थे. वे कहती हैं- सुशांत किसी को निकाल देते थे तो किसी को काम पर रख लेते थे.

दिशा सालियान
  • 6/7

मालूम हो कि दिशा की 9 जून को मौत हो गई थी. अब उस दौरान रिया तो सुशांत संग मौजूद नहीं थीं, लेकिन उन्हें कई लोगों से पता चला था कि उस समय सुशांत काफी परेशान थे. वे खुश नहीं थे कि दिशा का नाम उनके साथ जोड़ा जा रहा था.

दिशा सालियान
  • 7/7

रिया मानती हैं कि क्योंकि लगातार कहा गया' सुशांत की मैनेजर ने आत्महत्या कर ली', ये बात किसी को भी डरा सकती है. जिसका नाम साथ जोड़ा जाएगा,  वो परेशान तो हो ही जाएगा.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement