scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन थे सुशांत के वो दोस्त, जिनके साथ थाईलैंड ट्र‍िप पर खर्च किए थे 70 लाख

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सवालों के घेरे में कैद रिया चक्रवर्ती ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी साइड की कहानी लोगों को सुनाई. एंकर राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में रिया ने सुशांत संग अपनी पहली मुलाकात से लेकर रिश्ते की शुरुआत, उनकी मेंटल हेल्थ, परिवार के साथ रिश्ते और खुद पर लगे इल्जामों पर चुप्पी तोड़ी. साथ ही रिया ने सुशांत के लिए यूरोप ट्रिप पर जाने और वहां क्या क्या हुआ इस सबके बारे में भी बताया.
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/8

रिया चक्रवर्ती से पूछा गया कि जब वे पेरिस से लेकर इटली और अन्य जगहों पर सुशांत के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही थीं तब सारा खर्च सुशांत ने ही क्यों किया था. इसपर रिया ने कहा कि सुशांत अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना पसंद करते थे. जब हम यूरोप ट्रिप पर गए तो उन्होंने कहा कि पैसों का खर्च वो करेंगे. तो मैंने भी कुछ नहीं कहा.' इसके आगे रिया ने बताया कि एक या दो साल पहले सुशांत अपने लड़के दोस्तों के साथ थाईलैंड के ट्रिप पर गए थे और वहां उन्होंने 70 लाख रुपये खर्च किए थे.
 

सुशांत सिंह राजपूत संग उनके दोस्त
  • 3/8

हम आपको बता रहे हैं कि कौन थे वो 6 लड़के जिनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थाईलैंड की ट्रिप पर 2018 में गए थे. इन 6 लोगों में डायरेक्टर कुशल जावेरी, सुशांत के स्टाफ मेम्बर दीपेश सावंत, सुशांत की प्रोफेशनल टीम के साथ अब्बास, एक्टर और सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ गुप्ता, सुशांत के दोस्त सैमुएल हओकिप और सुशांत शामिल थे. इसके अलावा सुशांत के बॉडीगार्ड मुस्ताक भी इस ट्रिप पर उनके साथ गए थे. इस फोटो में इन्हीं छह लोगों को आप देख सकते हैं.  

(ध्यान दें कि ये फोटो थाईलैंड ट्रिप नहीं बल्कि दीवाली के सेलिब्रेशन की है.)

Advertisement
डायरेक्टर कुशल जावेरी का शेयर किया फोटो
  • 4/8

डायरेक्टर कुशल जावेरी ने थाईलैंड की ट्रिप से ये फोटो पोस्ट किया था. दिसम्बर 2018 को पोस्ट किए गए इस फोटो में कोई लड़का एक आलीशान जगह पर बैठा है. कुशल ने फोटो के कैप्शन में सिद्धार्थ गुप्ता को टैग किया, जिससे ये पता चलता ही कि फोटो में सिद्धार्थ बैठे हैं. साथ ही उन्होंने #thailand और #kohsamui का इस्तेमाल किया.
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/8

बता दें कि रिया ने इस ट्रिप के बारे में बताते हुए आजतक से कहा- मुझसे पहले भी, एक दो साल पहले, वो 6 लड़कों के साथ थाईलैंड गया था. उसने उस ट्रिप पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए थे. उसने उस ट्रिप के लिए प्राइवेट जेट लिया था. यही उसका लाइफस्टाइल था. आप कौन होते हैं ये बताने वाले कि वो क्या करेगा? उसकी मर्जी. वो एक स्टार की तरह, एक किंग की तरह जीता था. उससे इस बात से प्यार था. तो क्या उन लड़कों ने भी उसे खर्चा करने के लिए फोर्स किया था?
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/8

रिया चक्रवर्ती ने एंकर राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में ये खुलासा किया कि यूरोप के ट्रिप पर उन्हें सुशांत के डिप्रेशन का शिकार होने के बारे में पता चला था. उन्होंने बताया, 'जब हम पेरिस में लैंड हुए तो तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर ही नहीं निकला. क्योंकि जाने से पहले वो काफी खुश और उत्साहित थे और वो अपना अलग अंदाज दिखाना चाहते थे, तो मुझे चिंता होने लगी. पेरिस पहुंचने के बाद वो कमरे से नहीं निकले, लेकिन जब हम वहां से स्विट्जरलैंड पहुंचे तो वो खुश थे. इसके बाद हम इटली में गए.'
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/8

रिया के मुताबिक इटली के होटल में रुकने के बाद सुशांत काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा, 'इटली के बाद से उनके व्यवहार में बदलाव आया तो मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है? क्या तुम्हारी तबियत खराब है? तुम्हें बुखार है? क्या बात है? तब सुशांत ने बताया कि 2013 में उनके साथ डिप्रेशन का एक एपिसोड हुआ था. तब वो एक मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है. उन्होंने ही दवाई के बारे में बताया था. सुशांत के ये बताने के बाद और डिप्रेस्ड फील करने की वजह से यूरोप की ट्रिप का वक्त कम कर दिया गया था.'
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 8/8

आजतक से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने अपने पर लगे उस इल्जाम पर भी सफाई दी, जिसमें बोला गया था कि रिया और उनका परिवार सुशांत के पैसों पर जी रहा था. इसके जवाब में रिया ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. मैं या मेरा परिवार सुशांत के पैसों पर नहीं जा रहे थे. वो जो भी खर्च करते थे खुद अपनी मर्जी से करते थे.

Advertisement
Advertisement