scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पेरिस के होटल में 3 दिन तक कमरे से नहीं निकले थे सुशांत, रिया का दावा

रिया चक्रवर्ती
  • 1/13

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बुरी तरह फंस चुकीं रिया चक्रवर्ती ने आज तक के साथ खास बातचीत में उन तमाम सवालों के जवाब दिए जो उन पर उठाए जाते रहे हैं. रिया ने बताया कि किस तरह जब वह यूरोप ट्रिप पर गई थीं तो सुशांत की तबीयत बिगड़ गई थी और वो क्या वजह थी जिसके चलते सुशांत अपने होटल से बाहर नहीं निकलना चाह रहे थे.

रिया चक्रवर्ती
  • 2/13

रिया ने बताया, "यूरोप के ट्रिप जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे और सबको बताया कि उसको फ्लाइट में बैठने से बहुत क्लोस्ट्रोफोबिया है. इसके लिए वो एक दवाई लेता है. जिसका नाम है मोडाफिनी. और उसके पास वो दवाई हमेशा होती थी. उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई खुद ही ले ली. उसे कोई प्रस्क्रिप्शन वगैरह नहीं लेना पड़ा क्योंकि उसके पास पहले ही वो दवाई थी."

रिया चक्रवर्ती
  • 3/13

उन्होंने कहा, "संभवतः वो हर फ्लाइट से पहले लेते होंगे. वहां पहुंच कर पहले हम पैरिस लैंड हुए. पहले तीन दिन सुशांत कमरे से नहीं निकला. जो मुझे काफी लगा कि क्या हुआ. वो बहुत एक्साइटेड था कि हम पेरिस जाएंगे ताकि कोई उसे नहीं पहचाने. ताकि वो मुझे अपना असली अंदाज दिखा सके. जो उसका फन नेचर था. कि मैं कितना फन हूं कि मैं सड़कों पर भी चल सकत हूं मैं ये भी कर सकता हूं. जो इंडिया में वो नहीं कर पाते थे."

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/13

रिया ने बताया कि सुशांत वहां जाकर रूम से बाहर नहीं निकले. इसके बाद जब हम दूसरी जगह गए, स्विजरलैंड तो वो काफी ठीक थे. उनकी एनर्जी अच्छी थी, वो बाहर भी निकल रहे थे, वो खुश थे.

रिया चक्रवर्ती
  • 5/13

उन्होंने कहा, "इसके बाद जब हम इटली गए. हम लोग एक होटल में ठहरे. होटल का नाम- पलाजो मैग्नेनी फरेनी. ये एक भूतिया होटल है. ये हमें बुकिंग से पहले नहीं पता था. हमारे कमरे में एक अजीब सा डोंब जैसा स्ट्रक्चर था. उसमें अजीब-अजीब तस्वीरें थीं."

रिया चक्रवर्ती
  • 6/13

रिया ने बताया, "इन तस्वीरेों को देखकर मुझे काफी डर लगा लेकिन सुशांत ने बोला कि नहीं. ये ठीक है. उस रात वो सो नहीं सका. उसने बोला कि यहां पर कुछ है. मैंने बोला कि बुरा सपना है."

रिया चक्रवर्ती
  • 7/13

रिया ने कहा कि हम सभी को चिंता हो रही थी. लेकिन आपको अगर कोई जगह भूतिया लगने लगे या कुछ विचित्र तस्वीरें दिखने लगें तो आपको जाहिर तौर पर लगेगा कि यहां पर कुछ हो सकता है लेकिन ये आपका कभी-कभी वहम भी होता है.

रिया चक्रवर्ती
  • 8/13

रिया ने कहा कि उन्होंने सुशांत से वो होटल छोड़ने को कहा लेकिन वो नहीं माना. उन्होंने कहा, "उसके बाद से उनकी हालत और थोड़ी थोड़ी खराब होने लगी. मतलब वो कमरे से बाहर नहीं निकलना चाह रहे थे पूरी ट्रिप के दौरान."

रिया चक्रवर्ती
  • 9/13

रिया ने कहा, "मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि 2013 में उनके साथ ऐसा हुआ था कि जब उन्हें एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था.  वो एक साइकैट्रिस्ट से मिले थे जिनका नाम शायद मिस्टर हरेश शेट्टी है. और उन्होंने ही सुशांत को ये मोडाफिनी वाली दवाई प्रिस्क्राइब की थी."

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 10/13

"क्योंकि तब तक मुझे शक होने लगा था कि यार आपको क्या हुआ है? आपको बुखार है, आप क्यों नहीं.... क्या हो रहा है. तब उसने मुझे ये बातें बताई. साइकैट्रिस्ट से मिलने के बाद वो ठीक थे. बीच-बीच में उन्हें कई बार एंग्जाइटी एटैक आते थे... "

रिया चक्रवर्ती
  • 11/13

"लेकिन अब वो काफी ज्यादा डिप्रेस और परेशान रहने लगे थे. तो हमें ये ट्रिप कट शॉर्ट करनी पड़ी. अगर आपका पार्टनर ठीक महसूस नहीं कर रहा है तो आप क्या करोगे आप वापस आ जाओगे."

रिया चक्रवर्ती
  • 12/13

रिया ने उस कंपनी के बारे में भी बताया जो सुशांत ने उनके और शोविक के साथ मिलकर बनाई थी. उन्होंने कहा, ""असल में शोविक और सुशांत के बीच भी काफी प्रेम था. कभी-कभी हम मजाक करते थे कि शोविक ही मेरी सौतन है. मुझे क्या पता था कि इतनी सारी बातें अब आकर खड़ी हो जाएंगी."

रिया चक्रवर्ती
  • 13/13

"उस वक्त पता नहीं हम कहां थे. शोविक, सुशांत और मेरी साथ में एक कंपनी फॉर्म हुई थी. ट्रिप से ठीक पहले. इस कंपनी का नाम था रियैलिटिक्स. R-H-E-A-L-I-T-Y-X."

Advertisement
Advertisement