scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

4 साल से अंकिता नहीं सुशांत के टच में, वो अब आकर कहानियां बना रहीं: रिया

रिया
  • 1/8

रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे हर इल्जाम पर जवाब दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वो हर जांच के लिए तैयार हैं. साथ रिया ने ये भी कहा कि लोग आधारहीन बातें कर रहे हैं, कहानियां बना रहे हैं. 
 

रिया
  • 2/8

रिया ने ये भी कहा कि इस वक्त जो सिचुएशन बनी हुई है, उससे उनके मन में सुसाइड करने के भी ख्याल आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अंकिता लोखंडे कहानियां बना रही हैं.

सुशांत और रिया
  • 3/8

रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'हां मैंने इन दिनों में सुसाइड करने के बारे में सोचा है. मैं तो सोच रही हूं कि मुझे और मेरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए. वरना कोई हमें गोली मार दे.' 

Advertisement
रिया
  • 4/8

'ऐसे घुट-घुटकर जीने से, इस तरह की बेइज्जती, मेरा मतलब है हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं, हमारी इज्जत नहीं है तो कुछ नहीं है. आज मैं ड्रग डीलर हूं, कल मैं मर्डर्र थी फिर कुछ और. ये आधारहीन है. 

सुशांत सिंह और रिया
  • 5/8

'इसलिए मैंने अबतक बात नहीं की. जब कोई सुनने को तैयार ही नहीं है, तो कहने का क्या मतलब है. सब लोग अपनी कहानियां बना रहे हैं, बिना किसी सबूत के.'

सुशांत और अंकिता
  • 6/8

रिया ने आगे कहा, 'अंकिता लोखंडे जैसे लोग जो एक लड़की होते हुए, किसी से आपका रिश्ता रह चुका है, आपको ये सहानुभूति या ये फीलिंग नहीं होगी कि मुझे कोई दर्द हुआ होगा. मनघडंत कहानियां बता रही हैं.'

सुशांत और अंकिता
  • 7/8

'आपने 4 साल से बात भी नहीं की है. अब आप कहानियां बना रहीं. अब मैं इतने सारे लोगों से कैसे लड़ूं जो कुछ न कुछ बातें कर रहे हैं कभी कोई एक्स कुक तो कभी कोई और. क्या फायदा जब कोई सुनना ही नहीं चाहता कि हमें क्या कहना है.'

रिया
  • 8/8

इसके अलावा रिया ने कहा, 'मुझे सीबीआई जांच और सरकार पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय पर भरोसा है, यही कारण है कि मैं आज जिंदा हूं. मेरे साथ सच है.' 

Advertisement
Advertisement