scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

भायखला जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जानिए क्या है डेली रूटीन

 रिया चक्रवर्ती
  • 1/8

रिया चक्रवर्ती मुंबई के भायखला जेल में कैद हैं. शुक्रवार को सेशन कोर्ट के फैसले के बाद ये साफ हो गया कि एक्ट्रेस को अभी 22 सितंबर तक इसी जेल में रहना होगा. उनकी बेल की याचिका खारिज कर दी गई है.

 रिया चक्रवर्ती
  • 2/8

रिया संग उनके भाई शोविक की बेल भी खारिज कर दी गई है. बेल खारिज करने के पीछे दलील दी गई है कि ये सभी आरोपी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल थे.

 रिया चक्रवर्ती
  • 3/8

रिया की जेल में दिनचर्या की बात करें तो उन्हें सुबह नाश्ते में चाय के साथ पोहा दिया गया. जेल मेस में रिया ने लंच किया. जिसमें दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी शामिल थी.

Advertisement
 रिया चक्रवर्ती
  • 4/8

शाम को रिया ने डिनर लिया और फिर वे अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं. 

 रिया चक्रवर्ती
  • 5/8

बता दें, सुरक्षा कारणों के चलते रिया को जेल के ग्राउंड फ्लोर पर अलग सेल में रखा गया है. ये सामान्य बैरक के पास है. शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में है. 

 रिया चक्रवर्ती
  • 6/8

रिया का सेल इंद्राणी मुखर्जी के सेल के पास में है. ये सेल एक लॉकअप की तरह है. तीनों ओर दीवारें हैं और एक तरफ ग्रिल है. ये सेल जेल के सर्कल-1 में है. 
 

 रिया चक्रवर्ती
  • 7/8

मालूम हो, रिया चक्रवर्ती को मंगलवार देर रात कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था. ये फैसला देर रात तक आया था. इसलिए रिया को उस दिन जेल में शिफ्ट नहीं किया गया.
 

 रिया चक्रवर्ती
  • 8/8


रिया को उस रात एनसीबी के लॉकअप में ही रखा गया था. गुरुवार को कोर्ट ने रिया समेत 6 आरोपियों की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. लेकिन अब ये स्पष्ट हो चुका है कि रिया चक्रवर्ती को इसी जेल में कैदी की तरह रहना होगा.
 

Advertisement
Advertisement