scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने खोले 3 बड़े राज, कबूल की ड्रग्स चैट की बात

रिया चक्रवर्ती
  • 1/10

सुशांत केस में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती पर श‍िकंजा कस दिया है. पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा से ड्रग्स लेनदेन को लेकर पूछताछ हुई थी. इस पूछताछ में उन्होंने रिया का नाम भी लिया था. रव‍िवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए, जहां रिया ने कई अहम बातें एनसीबी के सामने कबूल की है. 
 

(अरविंंद ओझा की रिपोर्ट) 

रिया चक्रवर्ती
  • 2/10

पूछताछ में रिया ने रिया ने बताया क‍ि 17 मार्च को सैमुअल मिरांडा जो ड्रग्स लेने जैद के पास गया था उसकी जानकारी उसे थी. इतना ही नहीं बल्क‍ि रिया और शोविक ड्रग्स पेडलर जैद से ड्रग्स के लिए कॉर्डिनेशन भी कर रहे थे. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/10

रिया अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत राजपूत के लिए ड्रग्स मंगवा रहीं थी. रिया ने एनसीबी के सामने 15 मार्च की चैट की बात कबूल की. इस चैट में रिया और शोविक ड्रग्स की बात कर रहे थे. रिया के इस चैट की कॉपी आज तक के पास मौजूद है. 
 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/10

इसके अलावा रिया ने यह भी बताया क‍ि उसे मालूम था कि शोविक, सुशांत के लिए ड्रग पेडलर बाशित से ड्रग्स खरीदता था. बाशित का रिया के घर आना-जाना भी था. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 5/10

एनसीबी की कार्रवाई में सुबह से रिया की गिरफ्तारी को लेकर संदेह जताए जा रहे थे. लेक‍िन ताजा जानकारी के मुताबिक एनसीबी की रिया से कल भी पूछताछ जारी रहेगी. वहीं सूत्रों का कहना है कि आज रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.
 

रिया चक्रवर्ती-शोव‍िक चक्रवर्ती
  • 6/10

सोमवार को दिन रिया चक्रवर्ती के लिए अहम माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक रव‍िवार को एनसीबी के सामने रिया गोल-मोल कर जवाब दे रही थीं. वे किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दे पा रही थीं. 
 

सुुुुुुुशांत स‍िंह राजपूत
  • 7/10

बता दें कि एनसीबी ने शुक्रवार और शनिवार को ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कुछ ड्रग पेडलर्स के घर अचानक रेड मारी थी. एनसीबी ने रिया के भाई शोविक समेत 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसमें सैमुअल, करण, कैजान, दीपेश और जैद का नाम शामिल है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 8/10

शनिवार को शोविक और मिरांडा को कोर्ट में पेश किया गया था. शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है. वहीं ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को जमानत पर छूट मिली है. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 9/10

सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत से शन‍िवार को देर रात तक एनसीबी की पूछताछ चली थी. दीपेश का बयान NDPS एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किया गया था और उसे NDPS एक्ट के तहत ही अरेस्ट किया गया है. 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती-शोव‍िक चक्रवर्ती
  • 10/10

ड्रग एंगल पर जांच कर रही एनसीबी की टीम ने मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी भी की है. एनसीबी की एक टीम ने बांद्रा और सांताक्रूज में रेड मारी है. केस में कई ड्रग पैडलर्स के नाम सामने आने के बाद टीम ने यह बड़ा कदम उठाया है. 
 

Advertisement
Advertisement