बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. रिया ने हाल ही में अपने हसबैंड करण बूलानी का खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
बर्थडे सेलिब्रेश की तस्वीरों में रिया और करण एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में करण अपना बर्थडे केक काटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, जबकि रिया उनके पास खड़े होकर उन्हें किस करती हुई नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में रिया और उनके हसबैंड करण एक दूसरे को लिप किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है.
हसबैंड के बर्थडे के खास मौके पर रिया बैलून स्लीव्ज की येलो कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं. लाइट मेकअप और खुले बालों में रिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
करण की बात करें तो वो व्हाइट टी शर्ट में नजर आ रहे हैं. करण कैंडल लाइट में चॉकलेट केक काटते हुए दिखाई दिए.
रिया और करण राजस्थान के एक रिजॉर्ट में हैं और वहीं उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में खूबसूरत डेकोरेशन भी देखी जा सकती है.
रिया ने करण की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- "मेरे पार्टनर को हैप्पी बर्थडे. आपके साथ हर साल ज्यादा मैजिकल और खुशियों से भरा है. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं."
रिया और करण ने इसी साल 14 अगस्त को मुंबई में शादी की थी. शादी रिया के पिता अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर हुई थी. शादी में रिया कपूर और करण बूलानी के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी का जश्न दो दिन चला था.