प्रोड्यूसर रिया कपूर आज इंटीमेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. रिया और करण एक दूसरे को सालों से जानते हैं और लगभग 13 साल से रिश्ते में हैं. अब अपने रिश्ते को एक नया नाम देने के लिए तैयार जोड़ी अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर शादी करेगी. अगर आप सोच रहे हैं आखिर रिया कपूर हैं कौन, तो हम बता देते हैं.
रिया कपूर, बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार अनिल कपूर और सुनीता कपूर की छोटी बेटी हैं. रिया, एक्ट्रेस सोनम कपूर और एक्टर हर्षवर्धन कपूर की बहन हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रिया कपूर, निजी जिंदगी में लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
रिया कपूर का जन्म 5 मार्च 1987 को हुआ था. वह असल जिंदगी में बहन सोनम कपूर जितनी ही फैशनेबल और स्टाइलिश हैं. साथ ही रिया, सोनम कपूर संग मिलकर अपनी फैशन लाइन Rheson भी चलाती हैं.
रिया कपूर ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ड्रामैटिक लिटरेचर में पढ़ाई की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. रिया ने डायरेक्टर राजश्री ओझा की फिल्म आयशा को प्रोड्यूस किया था. यह बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म थी.
फिल्म में रिया की बहन सोनम कपूर ने काम किया था. इसके बाद 2014 में रिया ने फिल्म खूबसूरत को प्रोड्यूस किया, इसमें भी सोनम थीं. और फिर 2018 में उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग को प्रोड्यूस किया था, जिसमें सोनम कपूर के साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थीं.
रिया कपूर को खाने का शौक है. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अलग-अलग पकवान और व्यंजनों का स्वाद लेते हुए तस्वीरें शेयर की हुई हैं. उन्होंने 2019 में The Doers Club के मेडेन डिनर को भी होस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शेफ पूजा ढिंगरा के साथ डिशेज बनाई थीं.
बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग रिया के रिश्ते की बात करें तो दोनों 13 सालों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी फिल्म आयशा के सेट पर शुरू हुई थी. रिया ने एक इंस्टा पोस्ट में बताया था कि करण उनका पहला प्यार है. फिल्म आयशा में करण ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
बहन सोनम की शादी के दौरान रिया ने करण संग अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. करण बूलानी, रिया कपूर के परिवार का अहम हिस्सा बन चुके हैं. वह कपूर परिवार के फैमिली फंक्शन में तो होते ही हैं, साथ ही रिया के पिता अनिल और बहन भाइयों संग अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं.