scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रिया कपूर का पहला प्यार हैं करण बूलानी, 13 साल के रिश्ते के बाद करने जा रहे शादी

रिया-करण
  • 1/10

अन‍िल कपूर की बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर 14 अगस्त को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. रिया अपने काम और फैमिली की वजह से तो लाइमलाइट में बनी रहती हैं, पर उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी से छिपी नहीं है. करण और रिया अक्सर सोशल मीड‍िया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं. आइए जानें कैसे शुरू हुई रिया और करण की लव-स्टोरी.  

रिया-करण
  • 2/10

ऐसा कम ही होता है जब किसी का पहला प्यार कामयाब हो पाता है. रिया भी इन्हीं खुशकिस्मत लोगों की फेहर‍िस्त में हैं. जी हां, करण बूलानी, रिया का पहला प्यार है और अब जिंदगी के बाकी वक्त दोनों साथ में गुजारने को तैयार हैं. 

रिया-अन‍िल कपूर
  • 3/10

रिया कपूर और करण बूलानी 13 साल से रिलेशन में हैं. पिछले साल रिया ने करण के बर्थडे पर उन्हें स्पेशल बर्थडे विश किया था जिसमें उन्होंने लिखा 'तुम्हारे साथ 13 साल का ये सफर भी मेरे लिए काफी नहीं है. ऐसा लगता है जैसे हम अभी अभी मिले हैं और मैं तुम्हें बरसों से जानती हूं.'

Advertisement
रिया-करण
  • 4/10

इस मैसेज में रिया ने दिल खोलकर करण के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने करण के साथ अपने संजोए समय के मायने बयां किए थे. 

रिया
  • 5/10

रिया ने करण संग अपने रिश्ते को बहन सोनम कपूर की शादी पर कंफर्म किया था. बता दें सोनम ने मई 2018 में आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे. आनंद लंदन बेस्ड ब‍िजनेसमैन हैं. 

रिया
  • 6/10

रिया और करण की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म आयशा के सेट पर हुई थी. इस बात का खुलासा खुद रिया ने फिल्म के 9 साल पूरे होने पर किया था. उन्होंने पोस्ट साझा कर बताया था कि ये फिल्म उनके लिए क्यों खास है. वे लिखती हैं- 'मेरी पहली फिल्म और मेरा पहला प्यार. मैं 21 साल की थी जब ये शुरू हुआ.' इसपर करण ने लिखा था 'हमारी लव स्टोरी मेरी फेवरेट है.'

रिया-करण
  • 7/10

2019 में करण के बर्थडे पर वह रिया, सोनम और आनंद के साथ मिनी वेकेशन पर भी गए थे. इस वेकेशन की तस्वीरें रिया ने शेयर की थी. करण और रिया के रिश्ते को काफी समय पहले ही पर‍िवार की मंजूरी मिल गई थी. सूत्रों की मानें तो उनकी ये शादी महज एक रस्म अदायगी के तौर पर की जा रही है.   
 

रिया-करण
  • 8/10

बता दें करण बूलानी एक फिल्मकार और निर्माता हैं. उन्होंने अब तक लगभग 500 विज्ञापन बनाए हैं. करण फिल्म आयशा और वेक अप सिड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. करण सिलेक्शन डे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. 

रिया-करण-सोनम
  • 9/10

वहीं रिया कपूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने आयशा और वीरे दी वेडिंग और खूबसूरत फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. रिया का अपना फैशन ब्रांड 'Rheson' भी है जिसे वह अपनी बहन सोनम कपूर के साथ मिलकर चलाती हैं. 

Advertisement
रिया-करण
  • 10/10

Photos: @rheakapoor_official & @karanboolani_official 
 

Advertisement
Advertisement