बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी और डिजाइनर रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग सात फेरे लिए. सोमवार के दिन दोनों ने परिवार और दोस्तों के लिए लैविश लंच रखा था.
इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए. जुहू स्थित बंगले में लिविंग रूम में रिया कपूर और करण बूलानी 15 अगस्त को शादी के बंधन में बंधे. इस शादी में बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. रिया की बहन सोनम कपूर पति आनंद अहूजा संग ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आईं.
फराह खान पहली सेलिब्रिटी गेस्ट रहीं, जिन्होंने इस वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फराह ने ब्राइड के पिता अनिल कपूर को मुबारकबाद देते हुए पोस्ट लिखी.
इसके अलावा फराह खान ने अर्जुन कपूर और कुणाल रावल संग भी फोटोज पोस्ट कीं. इसके अलावा शनाया कपूर ने भी परिवार संग कई फोटोज पोस्ट कीं. रिसेप्शन में पूरा कपूर खानदान साथ नजर आया.
रिया और करण ने इस दौरान केक भी कट किया. बता दें कि शनाया कपूर ब्लैक क्रॉप टॉप और स्कर्ट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था और जूलरी बहुत कम कैरी की थी.
मालूम हो कि रिया कपूर, अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं. यह 'आयशा', 'खूबसूरत', 'वीरे दी वेडिंग' समेत कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इसके अलावा यह एक फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं.
करण बूलानी से रिया की मुलाकात फिल्म 'आयशा' के सेट के दौरान हुई थी. तभी से दोनों साथ हैं. रिया कपूर का वेडिंग लुक भी रिवील हो चुका है. शादी के दिन रिया ने अनामिका खन्ना की डिजाइनर साड़ी पहनी.
व्हाइट कलर की इस साड़ी में रिया बेहद खूबसूरत लगीं. रिया का ब्राइडल लुक रिसेंट ब्राइड्स से काफी अलग है. रिया ने सोशल मीडिया पर पति करण बूलानी संग तस्वीरें शेयर की हैं.