scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कुंदन के झुमके, मोतियों का हार, कुछ ऐसा था Rhea kapoor का ब्राइडल लुक

रिया कपूर-करण बूलानी
  • 1/10

सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने शादी के बाद अपनी ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की. फैशन की बारीक परख रखने वाली रिया ने अपने इस खास दिन के लिए बहुत सिलेक्ट‍िव रहीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर तस्वीरों के साथ ही अपने कपड़ों और जूलरी सभी की ड‍िटेल्स दी है.

रिया कपूर
  • 2/10

रिया ने शादी के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई साड़ी चुनी. थ्रेड वर्क वाले क्लास‍िक व्हाइट साड़ी में रिया बला की खूबसूरत नजर आईं. एंब्रॉयडरी के साथ ही इस साड़ी में आइवरी और गोल्ड वर्क किया हुआ था. इसके साथ रिया ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

रिया कपूर
  • 3/10

साड़ी के साथ उन्होंने सिर पर एक स्पेशल दुपट्टा भी कैरी किया. ब‍िर्दीचंद घनश्यामदास के डिजाइन किया यह दुपट्टा वेल (Veil) की तरह था जिसमें मोतियों का काम बड़ी बारीकी और फिन‍िश‍िंग के साथ किया हुआ था. 

Advertisement
रिया कपूर-करण बूलानी
  • 4/10

अपने ब्राइडल लुक को रिया ने मोती और कुंदन की जूलरी से कंप्लीट किया था. यह जूलरी उनकी मां सुनीता कपूर के डिजाइनर कलेक्शन के थे. उन्होंने अनकट डायमंड स्ट्र‍िंग वाला स्टेटमेंट नेकपीस भी साथ में पहना था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

रिया कपूर-करण बूलानी-सोनम कपूर
  • 5/10

कानों में कुंदन के झुमके और फाइनल टच देते खूबसूरत कड़े. रिया ने आई मेकअप पर सबसे ज्यादा फोकस रखा. ड्रामाट‍िक विंग्ड लुक वाले आई मेकअप के साथ रिया ने मैट मेकअप का इस्तेमाल किया. हेयरस्टाइल को उन्होंने मिड‍िल पार्टेड ओपन हेयर रखा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

रिया कपूर-करण बूलानी
  • 6/10

रिया के पति करण बूलानी ने शादी के लिए मिक्स्ड थ्रेड एंब्रॉयडरी वाला बंधगला, मैचिंग कुर्ता और आइवरी ब्रीच पैंट्स चुना था. कुणाल रावल के इस शानदार डिजाइनर आउटफ‍िट में करण का ब्राइडग्रूम लुक उनपर जंच रहा था. 
 

सोनम कपूर-आनंद आहूजा
  • 7/10

रिया की शादी में उनकी बहन सोनम कपूर और जीजा आनंद आहूजा भी किसी से कम नहीं लगे. सोनम ने सॉफ्ट ब्लू अनारकली ड्रेस पहना था. गले के पास सिल्वर गोटा पट्टी वर्क और पिंक फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले इस अनारकली सूट में सोनम कमाल की लगीं. इसके साथ उन्होंने कुंदन, पर्ल और इमेरल्ड डिटेलिंग वाला मांगटीका पहना था. 
 

सोनम कपूर-आनंद आहूजा
  • 8/10

रिया के वेड‍िंग रिसेप्शन में वेस्टर्न ड्रेसकोड रखा गया था. इस फंक्शन के लिए सोनम कपूर ने ब्लैक वनपीस चुना. इस ड्रेस में सोनम बेहद एलीगेंट नजर आईं. वहीं रिया के वेड‍िंग की तस्वीरों में सोनम को देख लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास भी लगा रहे हैं. 
 

रिया कपूर-करण बूलानी
  • 9/10

बता दें रिया और करण बूलानी का लव अफेयर फिल्म आयशा के सेट पर शुरू हुआ था. रिया ने फिल्म के नौ साल कंप्लीट होने पर एक पोस्ट साझा कर करण को अपना पहला प्यार बताया था. वहीं करण ने भी रिया संग अपनी लव स्टोरी को उनकी पसंदीदा बताई थी. 

Advertisement
रिया कपूर-करण बूलानी
  • 10/10

Photos: @rheakapoor_official 

Advertisement
Advertisement