सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अब ये गिरफ्तारी अगर होती है तो इसे सुशांत से ना जोड़ते हुए ड्रग एंगल से जोड़ा जाएगा. रिया के खिलाफ एनसीबी को कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसकी वजह से अब उनकी मुसीबत काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस का पूरा परिवार इस समय परेशान हैं. पिता ने भी अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है. लेकिन रिया के परिवार में आखिर हैं कौन-कौन
रिया का जन्म 1 जुलाई को बैंगलुरू में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, मां हाउसवाइफ, तस्वीरों में देखें रिया का परिवार.
रिया अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बोलती हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक्ट्रेस के परिवार के बारे में गिनी चुनी तस्वीरें मौजूद हैं.
लगभग तीन साल पहले मदर्स डे पर रिया ने एक फैमिली कोलाज शेयर की थी. इसमें वे अपनी मां के साथ बचपन की यादों को ताजा करती नजर आईं.
रिया अपने छोटे भाई शोविक के काफी क्लोज हैं. सिबलिंग बॉन्ड की बात करें तो रिया और शोविक भाई-बहन ही नहीं बल्कि एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. लेकिन अभी ड्रग्स मामले में वो बुरी तरफ फंस गए हैं. इस समय शोविक एनसीबी की रिमांड में हैं.
उन्होंने शोविक के साथ ही अपनी ज्यादातर तस्वीरें साझा की है. शोविक भी रिया को हमेशा सपोर्ट करते नजर आए हैं.
रिया के बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोविक ने भी अपना दुख जाहिर किया था. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि सुशांत उनके लिए बड़े भाई जैसे थे.