scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Richa Chadda-Ali Fazal Wedding Photos: ऋचा पर चढ़ा अली के प्यार का रंग, पेस्टेल लहंगे में लगीं खूबसूरत

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 1/11

ऋचा चड्डा और अली फजल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. धूमधाम से दिल्ली में हर फंक्शन को सेलिब्रेट किया गया. प्रीवेडिंग शूट के बाद अली और ऋचा की मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं दोनों की हल्दी की रस्म को एंजॉय करते भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. देखें आगे की स्लाइड्स...

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 2/11

ऋचा-अली ने दिल्ली में अपना प्रीवेडिंग फोटो शूट कराया. इसके बाद दोनों लखनऊ जा पहुंचे शादी की रस्मों को आगे बढ़ाने के लिए. यहां उनकी मेहंदी की रस्में हुई. कपल की तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि आप देखते रह जाएंगे. अली पर उनके रिलेटिव फूलों की बरसात करते दिख रहे हैं. 

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 3/11

कपल हर एक फंक्शन को बखूबी एंजॉय करता दिख रहा है. कपल की मेहंदी और संगीत में नेचर से जुड़ी चीजों के साथ उनके प्रेम की छवि नजर आई. इसकी सजावट प्रकृति से प्रेरित थी, जिसमें फूलों, जूट, लकड़ी की फल्ली आदि जैसे बहुत सारे प्राकृतिक तत्व थे. शादी से पहले की रस्मों के लिए ऋचा ने पेस्टेल लहंगा चूज किया. हल्के पिंक और सी-ग्रीन पेस्टेल लहंगे में ऋचा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने खास हेयर स्टाइल कैरी किया है. मेहंदी लगवाती ऋचा बेहद प्यारी स्माइल दे रही हैं. 

Advertisement
ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 4/11

ऋचा-अली लंबे वक्त से रिश्ते में थे और लिव-इन रह रहे थे. पिछले दो साल से कपल शादी करना चाह रहे थे, पर कोविड की वजह से ये संभव नहीं हो पाया. आखिर वो लम्हा भी आ गया, जब ऋचा-अली शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. इस फोटो में ऋचा, अली को बड़े प्यार से देखती नजर आ रही हैं. 

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 5/11

कपल ने एक मजेदार फूलों की होली खेली. वहीं उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें परंपरागत तरीके से फूलों से नहलाया. इसके बाद डांस सेटअप के साथ ऋचा और उनकी सहेलियों के लिए मेहंदी लगाई गई. ऋचा-अली की शादी की रस्मों की ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि एक्ट्रेस ने इन्हें पोस्ट कर खुद नजर ना लगने का बात कही है. उनके पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. कई सेलिब्रिटीज ने ऋचा और अली को शादी की मुबारकबाद दी है.  

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 6/11

फंक्शन के दौरान ऋचा-अली के लिए दोस्तों ने खास डांस परफॉर्मेंस भी दिए. कपल ने एक मजेदार फूलों की होली खेली. वहीं उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें परंपरागत तरीके से फूलों से नहलाया. इसके बाद डांस सेटअप के साथ ऋचा और उनकी सहेलियों के लिए मेहंदी लगाई गई. शादी की रस्मों की ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि एक्ट्रेस ने इन्हें पोस्ट कर खुद नजर ना लगने का बात कही है. 

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 7/11

अली फजल का क्यूट लुक उनके फैंस को और दीवाना बना रहा है. रस्मों के दौरान अली ने सफेद रंग का चिकनकारी कुर्ता पायजामा पहना है. उन पर फूलों की बारिश की जा रही हैं. वहीं अली खुश होने के साथ-साथ बेहद क्यूट एक्सप्रेशन भी दे रहे हैं.

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 8/11

ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत हो चुकी है. कपल के प्री-वेडिंग शूट दिल्ली में हो रहे हैं. वहीं बाकी की रस्में लखनऊ में, इसके बाद कपल की शादी और रिसेप्शन मुंबई में किया जाएगा. 

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 9/11

ऋचा और अली अपनी शादी को बेहद यादगार बनाना चाहते हैं. दोनों ही हर एक फंक्शन को बखूबी एंजॉय करते दिख रहे हैं. डांस और मस्ती करते कपल को देख फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं. ऋचा और अली लगातार फोटो पोस्ट कर सबको अपनी शादी की अपडेट भी दे रहे हैं.  

Advertisement
ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 10/11

ऋचा और अली अपनी शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए कपल ने मेहंदी फंक्शन के लिये राजस्थान से 5 आर्टिस्ट्स बुलाए थे. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेहंदी का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. वीडियो में एक्ट्रेस के हाथों में अली फजल के नाम की मेहंदी लगी दिख रही थी. 

ऋचा चड्ढा, अली फजल
  • 11/11

फोटो क्रेडिट: आजतक/इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement