scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception Photos: मल्टीकलर ड्रेस-ट्रेंडी माथा पट्टी, रिसेप्शन में राजकुमारी लगीं ऋचा चड्ढा, ब्लैक सूट में दूल्हे राजा का दिखा डैशिंग लुक

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 1/13

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. ऋचा और अली शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक दूसरे संग अपनी नई जिंदगी का आगाज करके दोनों काफी खुश हैं. ऋचा और अली भी अब बी टाउन के मोस्ट एडोरेबल मैरिड कपल्स में शुमार हो गए हैं. कपल को फैंस और सेलेब्स से शादी की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 2/13

शाही अंदाज में इंटीमेट तरीके से शादी रचाने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल ने मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स और खास दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. रिसेप्शन में ऋचा और अली का लुक देखते ही बनता है. 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 3/13

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने रिसेप्शन में पैपराजी को कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखे. ऋचा चड्ढा और अली फजल की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स दे रही है. दोनों एक दूसरे का साथ पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. 
 

Advertisement
ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 4/13

रिसेप्शन में ऋचा चड्ढा और अली फजल का लुक भी काफी स्टनिंग है. ऋचा चड्ढा ने अपने रिसेप्शन में हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला मल्टी कलर का आउटफिट पहना. इंडोवेस्टर्न आउटफिट में ऋचा गॉर्जियस लगीं. 
 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 5/13

नई नवेली दुल्हन ने अपने रिसेप्शन लुक को ट्रेंडी ईयररिंग्स और स्टाइलिश माथा पट्टी के साथ कंप्लीट किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने शिमरी आईशैडो के साथ ग्लोइंग लिपस्टिक लगाई. इस लुक में ऋचा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. 
 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 6/13

वहीं, दूसरी ओर दूल्हे राजा अली फजल अपने रिसेप्शन में डैशिंग लुक में दिखाई दिए. अली फजल ने ब्लैक लॉन्ग ब्लेजर और पैंट को व्हाइट शर्ट के साथ टीम अप किया. रिसेप्शन में अली भी काफी हैंडसम लगे. 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 7/13

रिसेप्शन के दिन दूल्हा-दुल्हन ने पैपराजी को मिठाई बांटकर उनका मुंह मीठा कराया. शादी की तस्वीरों के बाद अब ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 
 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 8/13

ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. लेकिन इन सभी में ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अपनी केमिस्ट्री से लाइमलाइट लूट ली. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखे. 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 9/13

सुजैन खान ने अपने डार्लिंग बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ  ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन पार्टी में एंट्री की. दोनों ने पैपराजी को एक साथ पोज भी दिए. 
 

Advertisement
ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 10/13

स्वरा भास्कर भी ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन में खास अंदाज में पहुंची. लहंगा चोली में स्वरा भास्कर खूबसूरत लगीं.
 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 11/13

फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम नेहा भसीन भी  ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन पार्टी में दिखाई दीं. ब्लैक साड़ी में नेहा का लुक देखने लायक है. 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 12/13

ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ब्लैक साड़ी में दिखाई दीं. वे इस लुक में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. 

ऋचा चड्ढा -अली फजल रिसेप्शन
  • 13/13

(Photos: Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement