बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को उनकी दमदार एक्टिंग और बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. ऋचा का फैशन स्टेटमेंट ऑन प्वॉइंट रहता है. ऋचा अक्सर ही अमेजिंग आउटफिट में फैंस को स्टाइल गोल्स देती हैं.
ऋचा चड्ढा ने अब एक बार फिर अपने फैंस के साथ नई फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में गॉर्जियस प्रिंटेड ड्रेस में ऋचा का नया लुक सुपर ऑसम है.
वी नेक और फुल स्लिव्ज के इस प्रिंटेड आउटफिट में ऋचा का यह लुक समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. फैंस को भी उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट को मिनिमल ज्वैलरी, न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. बालों में उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स किए हैं.
आपको भी अगर ऋचा का यह आउटफिट पसंद आ रहा है तो बता दें कि वेबसाइट पर इस रैप ड्रेस की कीमत 12,320 रुपये है.
ऋचा चड्ढा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्हाल अपने होम प्रोडक्शन गर्ल विल बी गर्ल्स में बिजी हैं. वह प्रतीक गांधी के साथ एक वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्ट्स में भी काम कर रही हैं. इसके अलावा, उनके पास फुकरे 3, कैंडी और अभी तो पार्टी शुरू हुई है भी है.
ऋचा चड्ढा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो एक्टर अली फजल को लंबे समय से डेट कर रही हैं. दोनों की लव स्टोरी फिल्म फुकरे के सेट से शुरू हुई थी.